BJP पर आरोप लगाने वाले MLA को ED का नोटिस:BRS नेता रोहित रेड्डी ने कहा था- विधायक खरीद रही भाजपा, 19 दिसंबर को पूछताछ

0

भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक पायलट रोहित रेड्डी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलब किया है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में BJP के खिलाफ शिकायतकर्ता रेड्डी को 19 दिसंबर को हैदराबाद में ED ऑफिस में पेश होने के लिए कहा गया है।

समन में कहा गया है कि विधायक रेड्डी को बायो-डेटा प्रारूप में अपनी व्यक्तिगत जानकारी जमा करवानी होगी। इसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट और पैन कार्ड सहित उनके और उनके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों के विवरण के साथ-साथ उनके और उनके परिवार की अचल और चल संपत्तियों के दस्तावेजों की कॉपियां भी शामिल हैं।

रेड्डी बोले- ED ने मुझसे मेरा बायोडाटा मांगा है
ईडी के अधिकारियों ने समन नोटिस के पीछे की वजह के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया। उधर, रेड्डी ने स्वीकार किया कि उन्हें ईडी से नोटिस मिला है। उन्होंने मीडिया से कहा- ED ने मुझसे मेरा बायोडाटा मांगा है। अगर वे चाहें तो वे मेरे ऑनलाइन हलफनामों की जांच कर सकते हैं, जो मैंने चुनाव के समय जमा किए थे।

26 अक्टूबर को रेड्डी ने दर्ज की थी शिकायत
26 अक्टूबर को रेड्डी की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद मोइनाबाद पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में दिल्ली के रामचंद्र भारती, तिरुपति के नंद कुमार और सिम्हाजी स्वामी नाम के तीन लोगों को आरोपी बनाया था। FIR में, रेड्डी ने आरोप लगाया कि रामचंद्र भारती जो दिल्ली से हैदराबाद आए थे और हैदराबाद के नंद कुमार, दोनों भारतीय जनता पार्टी से संबंधित थे, उनसे मिले थे और उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए 100 करोड़ रुपए की पेशकश की थी।

रेड्डी ने कहा- भाजप नेताओं ने उन्हें धमकी भी दी
रेड्डी ने यह भी कहा कि उन्होंने कथित तौर पर धमकी दी थी कि अगर वह भाजपा में शामिल नहीं हुए तो उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे और प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की ओर से छापेमारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here