प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘कल्कि 2898 AD’ को बॉक्स ऑफिस पर 45 दिन बीत चुके हैं, पर यह अभी भी कमाल दिखा रही है। इसकी कमाई एक बार फिर करोड़ों में पहुंच गई है। ‘कल्कि’ ने दुनियाभर में अपने नाम का डंका बजवा दिया है और उसकी गूंज अभी कई दिन और रहने वाली है। इसने भारत की दूसरी सबसे तगड़ी फिल्म KGF 2 को भी पछाड़ दिया। दुनियाभर में 1036 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद भी ‘कल्कि’ की रफ्तार थमी नहीं है। उधर, विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘बैड न्यूज’ भी बॉक्स ऑफिस पर 23 दिन पूरे कर चुकी है, और अब सुस्त पड़ने लगी है। लेकिन हॉलीवुड फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ का जलवा बरकरार है। दुनियाभर में यह पहले ही 7500 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।
नाग अश्विन की इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये था, लेकिन यह दोगुनी कमाई कर चुकी है और जबरदस्त मुनाफे में हैं। फिल्म की कमाई जहां 44वें दिन 44.44 % बढ़ी थी, वहीं इसने 45वें दिन और ऊंची छलांग लगाई। इसने 1.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह देशभर में इसकी कुल कमाई 643.36 करोड़ रुपये हो गई है। कमाई में उछाल आने की सबसे बड़ी वजह टिकट सस्ती होना है। 2 अगस्त से शुरू हुए हफ्ते में टिकट की कीमतें घटा दी गईं। अब फिल्म के टिकट 100 रुपये में उपलब्ध हैं। नतीजा यह रहा कि अब ज्यादा दर्शक फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। वहीं, वर्ल्डवाइड ‘कल्कि’ ने 44 दिन में 1036.95 करोड़ का कारोबार कर लिया। 45वें दिन के आंकड़े आना अभी बाकी हैं।










































