Box Office पर राजकुमार राव की Srikanth ने दो हफ्तों में जमकर की कमाई, अब बाजी पलटने आ रहे हैं Bhaiyya Ji!

0

राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर दो हफ्ते का सफर पूरा कर लिया है। दिलचस्‍प कहानी और दमदार एक्‍ट‍िंग के बूते इस फिल्‍म ने दो हफ्तों में शानदार 31.45 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। यह एक तरह से इस फिल्‍म की सफलता है, क्‍योंकि बीते करीब दो महीने से सिनेमाघरों में हर फिल्‍म बुरी तरह पिट रही थी। और तो और, ‘श्रीकांत’ ने हॉलीवुड फिल्‍म ‘किंगडम ऑफ द प्‍लैनेट ऑफ द एप्‍स’ को भी धोबी पछाड़ दी है, जिसने दो हफ्ते में 25.75 करोड़ कमाए। जबकि यह शुरुआती दिनों में कहीं अध‍िक कमाई कर रही थी। अब शुक्रवार, 24 मई को मनोज बाजपेयी की क्राइम-ड्रामा फिल्‍म ‘भैया जी’ रिलीज हो रही है। इस फिल्‍म को लेकर बाजार में अच्‍छा-खासा शोर है। ऐसे में क्‍या ‘श्रीकांत’ को आगे नुकसान होने वाला है? आइए समझते हैं।

तुषार हीरानंदानी के डायरेक्‍शन में बनी ‘श्रीकांत’ दृष्‍ट‍िबाध‍ित बिजनसमैन श्रीकांत बोले की बायोपिक है। फिल्‍म की रिलीज से पहले ही यह अनुमान था कि यह वर्ड ऑफ माउथ के बूते अपनी राह बनाएगी। ऐसा हुआ भी। फिल्‍म की तारीफ हुई और सूने पड़े बॉक्‍स ऑफिस पर यह फिल्‍म हल्‍की फुहार बनकर आई। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘श्रीकांत’ ने 14 दिनों में 31.45 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। अब यदि यह फिल्‍म एक हफ्ते और अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखती है, तो अपने चौथे वीकेंड तक यह लागत से आगे निकलकर मुनाफे में आ जाएगी और हिट साबित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here