BSNL का नया प्लान, 365 रुपये में रोजाना 2GB डेटा, 100SMS और हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग

0

BSNL अपने ग्राहकों के लिए ऐसा प्लान पेश करता है, जिसे रिचार्ज करा कर एक साल तक कॉलिंग और डेटा का फायदा पाया जा सकता है। BSNL का 365 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 365 दिन यानी एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। ये प्लान कॉम्बो रिचार्ज पैक के साथ आता है, जिसके तहत 10 जनवरी तक शुरुआती 60 दिनों के लिए रोजाना 250 मिनट दिए जा रहे थे। लेकिन अब इस लिमिट को हटा दिया गया है, यानी कि सभी बीएसएनएल प्लान में देशभर में बिना FUP लिमिट के अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है

इस प्लान पर डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। हालांकि 2GB डेटा के खत्म होने के बाद ग्राहकों को 80kbps की स्पीड मिलेगी। इस प्लान में रोजाना 100SMS की सुविधा मिलती है। बीएसएनएल के 365 रुपये वाला अनुअल प्रीपेड प्लान देशभर के सभी सर्किल्स में उपलब्ध है। इस प्लान में हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर किया जाता है। इसके अलावा इस प्लान मे ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा भी दिया जाता है। 

इस प्लान में BSNL Tunes सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त ऑफर किया जाता है। ध्यान देने वाली बात ये है कि प्लान के साथ मिलने वाली ये फ्री सेवाएं सिर्फ 60 दिनों के लिए ही वैलिड हैं जबकि प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी कि पूरे एक साल के लिए है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here