BSNL नेटवर्क पर चलेगा 5G, इन शहरों में होगा सबसे पहले ट्रॉयल, Jio Airtel की नींद उड़ाने वाली डील

0

​BSNL के पास आज के वक्त में 3G सर्विस मौजूद है। साथ ही सरकारी कंपनी तेजी से अपने 4G नेटवर्क के विस्तार पर काम कर रही है, जबकि इसी वक्त में जियो और एयरटेल 5G नेटवर्क ऑफर कर रही है। हालांकि BSNL को एक गजब की डील मिली है, जिससे सरकारी टेलिकॉम कंपनी का कायाकल्प हो सकता है। दरअसल भारतीय संचार निगम लिमिटेड कंपनी के मोबाइल टॉवर का इस्तेमाल करके 5G सर्विस ऑफर की जाएगी। इससे जियो और एयरटेल कंपनी की टेंशन बढ़ने वाली है। साथ ही मोबाइल यूजर्स को सस्त में हाई स्पीड डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलने की उम्मीद है।

एक घरेलू टेलिकॉम स्टार्टअप कंपनी BSNL के साथ बातचीत के दौर में है, जो BSNL के नेटवर्क का इस्तेमाल करके 5G सर्विस देने की तैयारी है। इसके लिए कंपनी ट्रॉयल सर्विस शुरू करने का प्लान बनाया है। यह ट्रॉयल अपने एक से तीन माह में शुरू हो सकता है। इसमें नॉन पब्लिक नेटवर्क पर फोकस किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत शुरुआत में बीएसएनएल होल्डिंग 700MHz बैंड का इस्तेमाल किया जाएगा। इस 5G ट्रायल को दिल्ली, बैंग्लोर, चेन्नई जैसे लोकेशन पर ट्रायल किया जाएगा।

जिन लोकेशन पर 5G ट्रायल होना है, उसमें दिल्ली, बैंग्लोर और चेन्नई के पॉपुलर स्पॉट शामिल हैं।
कनॉट प्लेस – दिल्ली,
सरकाी इंडोर ऑफिस – बैंग्लोर
सरकारी ऑफिस – बैंग्लोर
संचार भवन – दिल्ली
जेएनयू कैंपस – दिल्ली
आईआईटी – दिल्ली
इंडिया हैबिटेट सेंटर – दिल्ली
सेलेक्टेड लोकेशन- गुरुग्राम
आईआईटी – हैदराबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here