BSNL जल्द अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने वाला है और इसी वजह से लगातार ग्राहकों की संख्या में इजाफा करना चाहता है। इस कड़ी में BSNL ने एक बेहद खास प्लान की जानकारी अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर दी है। BSNL ने अपने पोस्ट में बताया है कि वह अपने ग्राहकों की आधे साल की टेंशन को खत्म कर रहा है। अपने पोस्ट में BSNL ने जिस प्लान की जानकारी दी है वह 180 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी कि जो भी ग्राहक इस प्लान को चुनेंगे उन्हें कम से कम 6 महीने रिचार्ज कराने की टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी। हालांकि इस प्लान की खासियत सिर्फ इतनी ही नहीं है। 897 रुपये में पेश किए गए इस प्लान की खूबियों के बारे में चलिए डिटेल में बात करते हैं।
BSNL के 897 वाले प्लान की डिटेल
BSNL ने अपने 897 रुपये वाले प्लान के बारे में डिटेल शेयर करते हुए बताया है कि इसमें यूजर्स को पूरे 180 दिन की वैलिडिटि के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉल्स का फायदा मिलेगा। यानी कि आधे साल तक आप जितनी चाहे उतनी कॉल्स 24 घंटे सातों दिन कर सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में दिन के 100 SMS भी पूरे 6 महीने तक मिलेंगे। अब बात करें डेटा की तो इसमें यूजर्स को पूरे 90GB डेटा मिलेगा। यह डेटा यूजर्स बिना किसी डेली लिमिट के इस्तेमाल कर पाएंगे। कहने का मतलब है कि यूजर चाहे, तो पूरे 90GB डेटा का इस्तेमाल एक साथ कर सकता है या अपने हिसाब से उसे डेली भी खपा सकता है। ऐसे में यह प्लान उन लोगों के लिए बड़े काम का साबित हो सकता है, जो एक साथ लंबे समय के लिए रिचार्ज कराने की टेंशन से मुक्ति चाहते हैं। वहीं अगर आप BSNL के किसी सस्ते प्लान के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो आप कुछ और प्लान्स पर नजर दौड़ा सकते हैं।
BSNL के 599 वाले प्लान की डिटेल
BSNL का 599 रुपये वाला प्लान काफी खास है। इसकी जानकारी भी BSNL ने अपने X अकाउंट पर दी थी। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है कि यह 84 दिन की लंबी वैलिडिटी देता है। इसके अलावा इन 84 दिनों के लिए आपको हर दिन 3 GB इंंटरनेट डेटा मिलेगा। इसका मतलब है कि इस प्लान में कुल 252GB डेटा मिलेगा। इसके अलवा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन के 100 SMS भी मिलेंगे।यानी कि यह एक कंप्लीट प्लान है और शायद तभी BSNL की ओर से इसे ऑल राउंडर नाम दिया गया है। बता दें कि BSNL ने इस प्लान के बारे में बताया है कि यह प्लान BSNL की वेबसाइट या ऐप के लिए एक्सक्लूसिव हैं। यानी कि आपको इस प्लान के लिए BSNL की ऑफीशियल साइट या ऐप पर जाना होगा। अगर आप किसी सस्ते प्लान की तलाश में हैं तो BSNL के पास आपके लिए कुछ और भी है।