ChatGPT ने दे डाली ऐसी सलाह, 3 महीने तक मानता रहा शख्स, आखिर में पहुंच गया अपस्ताल

0

ChatGPT Dangerous Advice: कुछ दिन पहले ही एक्सपर्ट्स ने कहा था कि AI से इलाज की सलाह नहीं लेनी चाहिए, यह अभी इतना विकसित नहीं हो पाया है कि डॉक्टर की जगह ले सके। मुमकिन है कि भविष्य में AI डॉक्टर्स को रिप्लेस कर दे, लेकिन फिलहाल इससे बीमारी संबंधी सलाह लेने से बचना चाहिए। न्यू यॉर्क के एक 60 साल के व्यक्ति को ChatGPT ने ऐसी सलाह दे दी कि उसे 3 हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। अब एक बार फिर AI की क्षमताओं पर सवाल उठने लगा है। बहरहाल, अब शख्स को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह इलाज करवाकर घर लौट आया है। चलिए, समझते हैं कि आखिरकार पूरा मामला क्या है?

ChatGPT ने दी घातक सलाह

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू यॉर्क में एक 60 साल के व्यक्ति ने ChatGPT से पूछा कि अपने खाने से नमक यानी सोडियम क्लोराइड को कैसे हटाया जाए? इस पर ChatGPT ने सलाह दी कि सोडियम ब्रोमाइड को की जगह इस्तेमाल करें। यह पहले 20वीं सदी में दवाओं में इस्तेमाल होता था, लेकिन अब इसे बड़ी मात्रा में जहरीला माना जाता है। इस सलाह पर अमल करते हुए व्यक्ति ने ऑनलाइन सोडियम ब्रोमाइड खरीदा। उसने तीन महीने तक इसे अपने खाने में नमक की जगह इस्तेमाल किया। इस दौरान उसने डॉक्टर से कोई सलाह नहीं ली। यह गलती उसकी सेहत पर भारी पड़ी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

बीमार हो गया शख्स

शख्स को पहले से कोई मानसिक या शारीरिक बीमारी नहीं थी। लेकिन सोडियम ब्रोमाइड के इस्तेमाल के बाद कई तरह की गंभीर समस्याएं शुरू हो गईं। उसे हद से ज्यादा डर लगने लगा, भ्रम होने लगा, बहुत ज्यादा प्यास लगने लगी और मानसिक उलझन भी होने लगी। अस्पताल में भर्ती होने पर वह इतना डरा हुआ था कि पानी पीने से भी मना कर दिया। दरअसल, उसे लगता था कि पानी में कुछ मिला हुआ है। जांच में सामने आया की शख्स को ‘ब्रोमाइड टॉक्सिसिटी’ हुआ है।

डॉक्टरों ने तीन हफ्ते में ठीक किया

अस्पताल में डॉक्टरों ने उस 60 साल के शख्स के शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स का बैलेंस बनाया। तीन हफ्ते के इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ। शरीर में सोडियम और क्लोराइड का लेवल नॉर्मल होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

AI की सलाह मानना हो सकता है नुकसानदायक

गौरतलब है कि अमेरिकन कॉलेज ऑफ फिजिशियन्स की पत्रिका में प्रकाशित इस मामले ने यह साफ कर दिया कि बिना विशेषज्ञ की सलाह लिए बिना के AI की सलाह नहीं माननी चाहिए। खासकर जब बात पोषक तत्वों जैसे- नमक आदि को लेकर कोई सलाह लेनी हो तो AI पर भरोसा ना करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here