पंजाब कांग्रेस में मचे सियासी घमासान के बीचआज राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दिल्ली पहुंचे। उन्होंने शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने पहली बार प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री चन्नी पीएम मोदी के सामने किसानों का आंदोलन, कृषि कानूनों (Farm Laws) को रद्द करने और धान खरीद की तारीख को स्थगित करने से जुड़े फैसले को वापस लेने जैसे मामलों पर चर्चा की। इसके अलावा सीएम ने करतारपुर कॉरिडोर का मुद्दा भी उठाया। पीएम ने सभी मुद्दों पर विचार करने और जरुरी कदम उठाने का आश्वासन दिया।
क्या है अहम मुद्दा?
पंजाब में वर्ष 2021-22 के खरीफ विपणन सत्र के लिए धान की खरीद एक अक्टूबर से शुरू होनी थी। लेकिन केंद्र ने गुरुवार को पंजाब और हरियाणा में खरीफ धान की खरीद 11 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी। इसकी वजह ये बताई गई कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण फसल पकने में देरी हुई है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने फौरन इसका संज्ञान लिया और इस फैसले को वापस लेने की मांग की। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक इस संबंध में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री मोदी से व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की है ताकि मंत्रालय अपना पत्र वापस ले ले और राज्य में धान खरीद 11 अक्टूबर के बजाय 1 अक्टूबर से शुरू करने की अनुमति मिल सके।