CSK में कौन होगा एमएस धोनी का परफेक्ट रिप्लेसमेंट? श्रीकांत ने बताया नाम

0

MS Dhoni Replacement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत ने आगामी आईपीएल सीजन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए एमएस धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में संजू सैमसन सबसे उपयुक्त विकल्प हो सकते हैं।

धोनी के करियर का आखिरी पड़ाव नज़दीक

शनिवार को अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए श्रीकांत ने कहा, “एमएस धोनी 44 साल के हो चुके हैं और अब वह अपने आखिरी आईपीएल की तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसे में टीम को उनके विकल्प की तलाश करनी होगी। मुझे लगता है कि संजू सैमसन उनके श्रेष्ठ उत्तराधिकारी साबित हो सकते हैं।”

लोकप्रियता और ब्रांड वैल्यू में भी आगे

श्रीकांत ने बताया कि संजू सैमसन तमिलनाडु में बेहद लोकप्रिय हैं और उनकी ब्रांड वैल्यू भी काफी मजबूत है। उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान रॉयल्स (RR) उन्हें रिलीज करती है, तो वह CSK के लिए संजू सैमसन का पूरा समर्थन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here