Don: कर्ज चुकाने के लिए बनाई गई थी Amitabh Bachchan की ‘डॉन’, कहानी खरीदने के लिए कोई नहीं था तैयार

0

साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘डाॅन’ सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म के लीड हीरो अमिताभ बच्चन के लिए उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है। उनकी शानदार परफार्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया था। थिएटर्स में इस फिल्म को देखने के लिए लोगोंं में काफी एक्साइटमेंट रहती थी। लेकिन काफी कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म को बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। डाॅन फिल्म का निर्माण दिवंगत प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी ने किया था। वहीं, इसका निर्देशन चंदर बरोट ने किया था।

कर्ज चुकाने के लिए बनाई गई डाॅन फिल्म

‘डाॅन’ फिल्म में अमिताभ बच्चन, जीनत अमान, प्राण, मैक मोहन और ओम शिवपुरी अहम रोल में थे। इस फिल्म को बनाने के लिए नरीमन को काफी संघर्ष करना पड़ा था। ‘डाॅन’ फिल्म की कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी, लेकिन इसे लोगों ने खरीदने से मना कर दिया था। डाॅन फिल्म बनाने के पीछे की वजह ही यही थी कि नरीमन के ऊपर लाखों का कर्ज था। इससे छुटकारा पाने के लिए उन्होंने इस फिल्म का निर्माण किया था। उन पर करीब 12 लाख रुपये का कर्ज था। फिल्म की रिलीज से पहले ही नरीमन का एक्सीडेंट हुआ, जिसमें उनका निधन हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here