Fact Check: भाई-बहन की शादी का वीडियो सजग की पड़ताल में निकला स्क्रिप्टेड, भ्रामक दावे से किया जा रहा शेयर

0

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की कहती है कि वो अपने भाई से प्यार करती है और उससे शादी कर ली है। आइए जानते हैं क्या है क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

वहीं एक अन्य यूजर @ManojSh28986262 ने लिखा-ये हैं तबाही के सबूत तो क्या आ गया पृथ्वी का अंत निश्चित है।आने वाले साल में धरती ने किया इशारा ! राक्षसों जैसा व्यवहार करने वाला या भाई बहन का पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला दृश्य। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल!

उसके बाद सजग की टीम ने गूगल पर इस वीडियो से संबंधित जानकारी खोजनी शुरू की। जिसके बाद Kanhiyakashyap02 नाम फेसबुक पेज पर ये वीडियो मिली।

जब सजग की टीम ने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा तो वीडियो के शुरुआत में डिस्क्लेमर के रूप में लिखा गया है कि ‘यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है और इसका मकसद किसी भी जाति, रंग, वंश, राष्ट्रीयता, जातीय पहचान, आयु, धर्म, वैवाहिक या पारिवारिक स्थिति, शारीरिक या मानसिक विकलांगता, लिंग, यौन झुकाव, या लैंगिक पहचान को ठेस पहुंचाना या बदनाम करना नहीं है।’

क्या मिला पड़ताल में?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जब पड़ताल की तो सोशल मीडिया पर कई अन्य पोस्ट भी मिले। जिनमें सेम दावा किया गया था।

जब सजग की टीम ने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा तो वीडियो के शुरुआत में डिस्क्लेमर के रूप में लिखा गया है कि ‘यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है और इसका मकसद किसी भी जाति, रंग, वंश, राष्ट्रीयता, जातीय पहचान, आयु, धर्म, वैवाहिक या पारिवारिक स्थिति, शारीरिक या मानसिक विकलांगता, लिंग, यौन झुकाव, या लैंगिक पहचान को ठेस पहुंचाना या बदनाम करना नहीं है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here