Fardeen Khan 11 साल बाद करेंगे बड़े पर्दे पर वापसी, साइन की ये फिल्‍म

0

 बॉलीवुड के डैशिंग हीरो कहलाने वाले फरदीन खान के फैंस आज भी दीवाने हैं। ऑल द बेस्‍ट, दूल्‍हा मिल गया और लाइफ पार्टनर जैसी मूवीज से लोगों को एंटरटेन करने वाले फरदीन अचानक फिल्‍म जगत से गायब हो गए थे। इतना ही नहीं इंडस्ट्री से दूर होने के चलते उनका वजन भी खूब बढ़ गया था। हालांकि लंबे इतंजार के बाद आखिरकार फरदीन खान दोबारा बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। वे करीब 11 साल बाद कमबैक कर रहे हैं। 

फरदीन ने फिल्म विस्फोट साइन की है। यह वेनेजुएला की फिल्म रॉक, पेपर, सीजर्स (Rock, Paper, Scissors) का हिंदी रीमेक है। इसे संजय गुप्ता प्रोड्यूस करेंगे। हालांकि मूवी के डायरेक्टर का नाम तय नहीं किया गया है। फिल्म की शूटिंग दो हफ्तों में मुंबई में शुरू होगी। इसमें फरदीन रितेश देशमुख नजर आएंगे। आखिरी बार दोनों साल 2007 में आई फिल्म हे बेबी में नजर आए थे। 

फरदीन आखिरी बार रुपहले पर्दे पर फिल्म दूल्हा मिल गया है में नजर आए थे। यह साल 2010 में रिलीज हुई थी। बताया जाता है कि कि फरदीन खान को बीते साल कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के ऑफिस में स्पॉट किया गया था, तब से उनके कमबैक की खबरें सामने आ रही थीं। फरदीन ने खुद को दोबारा मेनटेन करने के लिए जमकर पसीना बहाया और कुछ ही महीनों में करीब 18 किलो तक वजन कम कर लिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here