शेयर मार्केट में मंगलवार को एक और आईपीओ की एंट्री हुई। Brainbees Solutions (Firstcry) का आईपीओ निवेश के लिए खुल गया है। इसमें निवेश करने के लिए गुरुवार यानी 8 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। इसके शेयर का प्राइस बैंड 440 रुपये से 465 रुपये के बीच रखा गया है। एक लॉट में 32 शेयर हैं। एक लॉट के लिए 14,880 रुपये निवेश करने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे, उन्हें इसकी जानकारी 9 अगस्त को मिल जाएगी। इस आईपीओ की लिस्टिंग 13 अगस्त को होगी। कंपनी आईपीओ के जरिए 4194 करोड़ रुपये जुटाएगी।
आईपीओ से जुड़ी 5 जरूरी बातें
1. क्या है ग्रे मार्केट में कीमत?
कंपनी के शेयर की ग्रे मार्केट में स्थिति बेहतर है। हालांकि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले इसमें कमी आई है। इसका ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) अभी 510 रुपये है। यानी यह करीब 9.68 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। एक समय इसका GMP 569 रुपये पर पहुंच गया था। बाद में इसमें गिरावट आती गई।
2. क्या करती है फर्स्टक्राई?
यह कंपनी छोटे बच्चों और माताओं के लिए कपड़े व दूसरी चीजों को ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचती है। कंपनी के देशभर के कई आउटलेट्स हैं। इसके अलावा यह कंपनी फ्रेंचाइजी मॉडल पर भी अपने प्रोडक्ट बेचती है। यह देश का इस तरह का सबसे बड़ा मल्टी-चैनल रिटेलिंग प्लेटफॉर्म है। यह कंपनी विदेश में भी बिजनेस करती है।
3. कंपनी आईपीओ से मिली रकम का क्या रहेगी?
आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने में करेगी। कंपनी की प्लानिंग नए मॉडर्न स्टोर खोलने और देश में वेयरहाउस बनाने की है। इसके अलावा कंपनी अपनी सब्सिडियरी कंपनी डिजिटल एज में भी निवेश करेगी। साथ ही सेल्स और मार्केटिंग में भी कंपनी इस रकम का कुछ हिस्सा खर्च करेगी।