अभिनेत्री कंगना ने बीएमसी द्वारा फ्लैट के अंदर अवैध कंस्ट्रक्शन को तोड़ने के नोटिस के खिलाफ दायर याचिका को वापस ले लिया है। कंगना ने कोर्ट में बताया कि वह अवासीय फ्लैटों में कथित अनियमितता के संबंध में मुंबई नगर निकाय में नियमितीकरण का आवेदन दायर करेंगी, सुनवाई के दौरान कंगना के वकीलों ने हाई कोर्ट को दी इस बात की जानकारी दी है।
बताया जा रहा है कि कंगना अब फ्लैट के अंदर हुए अवैध कंस्ट्रक्शन को वैध करने के लिए अब बीएमसी में अप्लाई करेंगी इस जानकारी के बाद कोर्ट ने कहा कि कंगना की एप्लिकेशन पर बीएमसी को चार सप्ताह के अंदर अपना फैसला देना होगा, तब तक के लिए तोडक कार्रवाई पर लगी रोक जारी रहेगी।