Gold Price 2 August: 8000 रुपए के करीब सस्ता हो चुका है सोना, जानिए क्या हैं ताजा कीमत

0

Gold Price 2 August: अगस्त के पहले हफ्ते में पहले कारोबारी दिन सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। MCX पर अगस्त वायदा सोने के भाव में 0.16 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, सितंबर वायदा चांदी की कीमत में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से करीब 7831 रुपये सस्ता है। पिछले साल अगस्त के महीने में सोने की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंची थी।

30 जुलाई को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के ताजा रेट्स पर नजर डालें तो सर्राफा बाजार में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को 23 कैरेट सोने की कीमत 48229 रुपये पर पहुंच गई। इस बीच 22 कैरेट सोना 44355 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिका। वहीं, 18 कैरेट सोने का भाव 36317 रुपये है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के रेट और विभिन्न शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर हो सकता है।

सोने का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को अगस्त वायदा सोने का दाम टूटकर 47,926 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। शुरुआती कमजोरी के बाद यह 0.06 फीसदी यानी 29 रुपए की बढ़त के साथ 47,875 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

चांदी की कीमत

एमसीएक्स पर सितंबर वायदा चांदी की कीमत 67,895 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ चुकी है। हालांकि, अब यह 55 रुपए यानी 0.08 फीसदी की उछाल के साथ 67,902 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में, स्पॉट गोल्ड पिछले सत्र में 1,809.21 डॉलर प्रति औंस हो गया। दो महीनों में इसका सबसे खराब वीकली प्रदर्शन है।

क्यों कम हो रही हैं कीमतें

पिछले हफ्ते भारत में बढ़ती कीमतों के कारण खुदरा खरीद में कमी आई है। हालांकि, शीर्ष उपभोक्ता चीन में सेफ हेवन में खरीदारी दिखी। हालांकि आभूषण की बिक्री कम ही हो रही है। सोने के कारोबारियों को इस सप्ताह अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों का इंतजार रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here