नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ऐप्स पर मार्केट शेयर कैप लागू करने की समय सीमा दो साल के लिए बढ़ा दी है। अब यह सीमा दिसंबर 2026 तक लागू नहीं होगी। यह फैसला प्रमुख UPI प्लेटफॉर्म्स जैसे PhonePe और Google Pay के लिए राहत लेकर आया है, जो भारतीय UPI इकोसिस्टम में अग्रणी स्थान पर हैं।
क्या है मार्केट शेयर कैप?
मार्केट शेयर कैप का प्रस्ताव 2020 में दिया गया था, जिसका उद्देश्य किसी भी UPI पेमेंट ऐप को 30% से अधिक बाजार हिस्सेदारी रखने से रोकना था। इसका उद्देश्य कॉम्पीटीशन को बढ़ावा देना और मोनोपोली को रोकना था। हालांकि, वर्तमान में PhonePe का बाजार हिस्सा 47.8% है, जबकि Google Pay का 37% है। इस समय कैप लागू करने से इन प्लेटफॉर्म्स की सेवाओं में बाधा उत्पन्न हो सकती थी, जो लाखों यूजर्स को सेवा प्रदान करते हैं।
WhatsApp Pay के लिए नई संभावनाएं
NPCI ने WhatsApp Pay पर 100 मिलियन यूजर्स की सीमा को भी हटा दिया है, जिससे Meta के स्वामित्व वाला यह प्लेटफॉर्म अब भारत के डिजिटल पेमेंट क्षेत्र में अधिक प्रभावी तरीके से कॉम्पीटीशन कर सकेगा।