Government Job 2021: कई राज्‍यों में सरकारी विभागों में कई पदों पर हो रही भर्ती, यहां है हर जानकारी

0

overnment Job 2021: सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए हम एक जरूरी खबर लेकर आए हैं। उन्हें देशभर में निकली गर्वनमेंट जॉब्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार 8 फरवरी 2021 से ऑनलाइन https://ukpsc.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं इंडियन एयरफोर्स ने ग्रुप एक्स और वाई ट्रेड्स में एयरमैन के पदों पर भर्तियां निकाली है। इच्छुक अभ्यर्थी https://airmenselection.cdac.in/CASB/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। तमिलनाडु स्लम क्लियरेंस बोर्ड भी ऑफिस असिस्टेंट पर सीधी भर्ती कर रहा है। 31 जनवरी तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसमें शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास मांगी गई है। हरियाणा लोक सेवा ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के 256 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है।

यहां भी निकली वैकेंसी

– मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिस जनरल मैनेजर, मैनेजर, नोडल ऑफिसर पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। बैंक 75 पदों पर नियुक्ति करेगा। योग्य उम्मीदवार 2 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिलस्ट कैडर ऑफिसर और मैनेजर के 452 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार 27 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन टेस्ट 7 फरवरी से शुरू होंगे।

एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (ECGC) लिमिटेड प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। ग्रेजुएट उम्मीदवार 31 जनवरी तक https://ibpsonline.ibps.in/ecgcrpodec20/basic_details.php पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन 14 एग्जाम मार्च को होगा और इंटरव्यू अप्रैल महीने में होगा।

– विकिरण चिकित्सा अनुसंधान कोलकाता और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई के कई पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। जिनमें सीधी भर्ती के तहत चिकिस्ता, वैज्ञानिक अधिकारी, नर्स, उप अधिकारी, वैज्ञानिक सहायक, फार्मासिस्ट, पंप ऑपरेटर, फायरमैन सहित कई पद शामिल हैं। उम्मीदवार 15 फरवरी तक http://www.barc.gov.in/careers/recruitment.html पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here