Gwalior court news: सालभर से फरार मिडिल मैन ने किया सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल

0

Gwalior court news: ग्वालियर। पीएमटी कांड में एक साल से फरार चल रहे एक मिडिल मैन ने गुरुवार को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। संदीप लहारिया को पीएमटी पास कराने के लिए साल्वर की व्यवस्था इसी आरोपित ने की थी।संदीप लहारिया ने फर्जी तरीके से पीएमटी पास की थी। इस परीक्षा को पास करने अभिमन्यु सिंह निवासी केजीएम कालेज लखनऊ ने संदीप के लिए साल्वर की व्यवस्था की थी। साल्वर के रूप में वह संतोष कुमार को लेकर आया था। साल्वर ने संदीप को पीएमटी पास कराई। अभियन्यु सिंह के खिलाफ जनवरी 2020 में चालान पेश किया था, लेकिन चालान पेश होते वक्त वह उपस्थित नहीं हुआ। कोर्ट ने उसे फरार घोषित कर दिया। आरोपित ने अग्रिम जमानत आवेदन भी पेश किए थे, लेकिन वह खारिज हो गए। सीबीआइ इस आरोपित की लंबे समय से तलाश कर रही थी। गुरुवार को उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने आरोपित को जेल भेज दिया है।

अमित की जमानत पर तीन को बहसपीएमटी कांड के एक अन्य आरोपित डा. अमित यादव ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। उसे नियमित जमानत का लाभ मिलना चाहिए या नहीं, इस याचिका पर तीन फरवरी को बहस होगी। अमित को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी। उसने न्यायिक मिजस्ट्रेट की कोर्ट में सरेंडर किया था। तीन सप्ताह की अंतरिम राहत होने की वजह से रिहा हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here