ट्रैफिक चालान से बचने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर रहे हैं। हद तो तब हो गई जब एक जज की पत्नी की गाड़ी का नंबर प्लेट लगाकर एक युवक स्कूटर चलाता रहा और जब जज के घर चालान पहुंचा तब मामले का खुलासा हुआ।
बताया जा रहा है कि जज के घर जब लगातार ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने के चालान पहुंचने लगे और गाड़ी घर पर रखी थी, तो उन्होंने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच में की। पुलिस ने 2 दिन के भीतर उस युवक को पकड़ लिया और जब पूछताछ की तो हकीकत कुछ ऐसी सामने आई, जिसे जानकर सभी लोगों के होश उड़ गए। आरोपी की हरकत को लेकर पुलिस ने और अधिक पूछताछ की तब सामने आया कि उसने चालान से बचने के लिए अपनी गाड़ी पर नंबर प्लेट किसी और की लगा रखी थी।
गिरवी रखी थी स्कूटी
ग्वालियर एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि जो पकड़े गए युवक से जब पूछताछ की गई तो पहले तो मामला चोरी का लग रहा था, लेकिन युवक की पूरी बात सुनने के बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह स्कूटी किसी और की चला रहा था, जिसे उसने गिरवी रखा था और नंबर प्लेट जज साहब की पत्नी की गाड़ी का लगा रखा था। स्कूटी के चालान से बचने के लिए उसने इतना बड़ा कमद उठाया। आरोपी का कहना है उसे नहीं पता था कि जिस नंबर की गाड़ी की प्लेट उसने लगा रखी है, वह जज साहब की पत्नी की गाड़ी है।