Gwalior News: ग्वालियर. । पेट्रोल-डीजल की कीतम में लगी आग लगातार भीषण होती जा रही है। 28 जनवरी को ग्वालियर में पेट्रोल 94.05 रुपये प्रतिलीटर पर पहुंच गया। ऐसे में 100 रुपये का आंकड़ा पार करने के लिए महज 6 रुपये की बढ़ोतरी होना बाकी है। आलम यह है कि बीते एक साल में पेट्रोल-डीजल क्रमश: 11 व 10 रुपये महंगा हो चुका है। वहीं बीते दो साल में पेट्रोल-डीजल 23 व 16 रुपये महंगा हुआ है। जनवरी 2019 में पेट्रोल 71.49 व डीजल 67.72 रुपये था। 2020 में पेट्रोल 83.53 रुपए व डीजल 74.54 रुपये लीटर था। वहीं 28 जनवरी को पेट्रोल 94.05 रुपये व डीजल 84.34 रुपये लीटर हो गया। पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही इस बढ़ोतरी के कारण आम आदमी के लिए वाहन चलाना खासा मुश्किल होता जा रहा है। वहीं बढ़ती कीमतों का विरोध राजनीतिक पार्टियों ने शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर भी कीमतें बढ़ने को लेकर हर आम और खास चिंता जाहिर कर रहा है।
2019 पेट्रोल डीजलजनवरी 71.49 67.72फरवरी 73.86 66.87 मार्च 74.71 68.28 अप्रैल 75.81 67.26मई 76.11 67.91
2019 पेट्रोल डीजलजनवरी 71.49 67.72फरवरी 73.86 66.87 मार्च 74.71 68.28 अप्रैल 75.81 67.26मई 76.11 67.91
2020जनवरी 83.53 74.54फरवरी 79.94 70.92मार्च 77.42 68.15अप्रैल 77.42 68.15मई 77.42 68.15जून 77.42 68.15जुलाई 87.97 79.85अगस्त 88.01 81.26सितंबर 88.70 78.51
अक्टूबर 88.70 78.00नवंबर 90.02 80.09दिसंबर 91.44 81.63(लॉकडाउन के दौर में 16 मार्च से 6 जून तक पेट्रोल की कीमत 77.42 व डीजल 68.15 रुपए पर स्थिर रहीं। 7 जून से पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ने लगे। 12 जून को पेट्रोल की कीमत 80.87 व डीजल 71.44 रुपए प्रति लीटर रही। 30 जून तक पेट्रोल 87.97 व डीजल 79.85 रुपये प्रति लीटर हो गया।