Gwalior Traffic News: हाइवे पर 90 दिन में 17 लोगों ने सड़क हादसों में गंवाई जान

0

ग्वालियर। हाइवे की चिकनी सड़कों पर फर्राटे भरते वाहन हादसे का शिकार बन रहे हैं। तेज रफ्तार और मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण न होना व मोड़ पर स्लोप होना हादसों की वजह बन रहा है। पिछले तीन माह में डबरा व बिलौआ थाना क्षेत्र के बीच हाईवे पर करीब 17 लोग जान गंवा चुके हैं।

हाईवे पर बढ़ते हादसों को लेकर पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि सड़क पर स्लाेप नहीं हाेने और मोड़ पर साइनेज के न लगे होने के कारण वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं। इसको लेकर अब पुलिस एनएचएआइ को पत्र लिखकर सड़क निर्माण से लेकर उसकी अन्य खामियों के बारे में बताएगी। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों में खामियों का पता लगाकर एनएचएआइ (नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया) को बताकर इन्हें दूर कराने का प्रयास करेगी।

एक साथ चार दोस्तों ने गवाईं थी जानः अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयराज कुबेर का कहना है कि एक माह पहले डबरा के चार दोस्त एक कार से ग्वालियर आए थे। वह जब वापस डबरा लौट रहे थे तो जौरासी घाटी पर उनकी सड़क डिवाइडर तोड़कर पलट गई थी। इस हादसे में चारों दोस्तों की मौत हो गई थी। इसी तरह सिमरिया टेकरी पर तेज रफ्तार कार ने एक बच्चे को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। बीते तीन माह में सड़क हादसों में करीब 17 लोगों की मौत हो चुकी है।न साइनेज लगे न स्लोप बनाः हाईवे पर बढ़ रहे सड़क हादसों के बारे में पड़ताल की गई तो पता चला कि हाइवे किनारे जो गांव बसे हुए हैं, वहां पर वाहनाें की गति को नियंत्रित करने दिशा संकेतक (साइनेज) नहीं लगे हैं। इस कारण वाहन मोड़ या ब्रेकर आने पर अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो जाते हैं। दूसरा सबसे अहम कारण मोड़ पर सड़क को स्लोप में नहीं बनाया गया। जैसे यदि दाएं तरफ मोड़ है तो लेफ्ट साइड की सड़क को उठा होना चाहिए। इसी तरह यदि बाएं तरफ मोड़ है तो दाएं साइड की सड़क को उठा होना चाहिए, जिससे वाहन बिना फिसले आसानी से मुड़ जाए।

वर्जन-

फोनलेन हाइवे वाहनों के आने-जाने के लिए सुरक्षित मार्ग होता है। यहां हादसे बढ़े तो इंजीनियरों से जांच कराने पर पता चला कि सड़क पर मोड़ पर स्लोप नहीं है। साथ ही साइनेज नहीं लगे हैं, जो हादसों का कारण बन रहे हैं। पुलिस कप्तान के माध्यम से एनएचएआइ को पत्र लिखा जाएगा, ताकि खामियों को दूर किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here