इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2022 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को टेस्ट और वनडे के बेस्ट खिलाड़ियों की घोषणा की गई है।
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स टेस्ट प्लेयर ऑफ ईयर चुने गए हैं। जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वनडे के क्रिकेटर ऑफ ईयर बने हैं। बाबर को लगातार दूसरी बार यह टाइटल मिला है। वे साल 2021 के वनडे क्रिकेटर ऑफ ईयर भी बने थे।
इसके बाद बाबर आजम टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के क्लब में शामिल हो गए हैं। बाबर से पहले ये तीनों बल्लेबाज लगातार दो बार वनडे क्रिकेटर ऑफ ईयर बन चुके हैं। धोनी को 2008 और 2009 में लगातार दो बार ICC वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था। जबकि एबी डिविलियर्स 2014 और 2016 में इस अवॉर्ड से नवाजे गए थे। वहीं, विराट कोहली को 2017 और 2018 में लगातार दो बार यह अवॉर्ड मिला था।
होप, रजा और जंपा दावेदार
इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के शाइ होप, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा को शामिल किया गया। बाबर ने 2022 में केवल 9 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने 84.87 की औसत से 679 रन बनाए। बाबर ने अपनी पारी में 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़े। इनमें पाकिस्तान को केवल एक मैच में हार मिली।