IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान मैच में बना अजीबोगरीब रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

0

सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के बाद जसप्रीत बुमराह के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया। भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम बुमराह (सात रन पर तीन विकेट), अर्शदीप सिंह (36 रन पर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (32 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 134 रन पर सिमट गई। रविंद्र जडेजा (20 रन पर एक विकेट) और अक्षर पटेल (15 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया। अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजई ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। उनके अलावा अफगानिस्तान का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।

भारत ने इससे पहले सूर्यकुमार की 28 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों से 53 रन की पारी और हार्दिक पंड्या (32 रन, 24 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिए 37 गेंद में 60 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 181 रन बनाए। विराट कोहली (24) और ऋषभ पंत (20) ने भी उपयोगी पारियां खेली। अफगानिस्तान की ओर से कप्तान राशिद खान ने 26 जबकि फजलहक फारूकी ने 33 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। हालांकि इस मैच में एक अजब-गजब रिकॉर्ड भी बना। आइये उसपर एक नजर डालते हैं।

दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में सभी बल्लेबाज एक पारी में हुए कैच आउट

दरअसल, अफगानिस्तान के सभी बल्लेबाज भारत के खिलाफ कैच आउट हुए। कोई भी बल्लेबाज एलबीडब्ल् या बोल्ड या रन आउट नहीं हुआ। ऐसा टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ है। इससे पहले यही कारनामा 2022 में हुआ था। उस वक्त भी टीम अफगानिस्तान ही थी। 2022 में इससे पहले अफगानिस्तान के सभी बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ भी कैच आउट हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here