सिडनी: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अपने अंतिम मुकाबले तक पहुंच गया है। 5 मैचों की इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में हुई थी। एडिलेड, ब्रिस्बेन और मेलबर्न होता हुए यह सिडनी तक पहुंच गया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार 3 जनवरी से यह मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से पीछे चल रही है। अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास रखना है तो भारत को किसी भी कीमत पर यह मुकाबला जीतना होगा।
कैसी होगी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच?
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर सभी की नजरें हैं। वैसे तो यह ऑस्ट्रेलिया में स्पिन के लिए सबसे मददगार पिच मानी जाती है। लेकिन मैच से एक दिन पहले पिच पर काफी घास है। अब देखने वाली बात होगी कि मैच के दिन सुबह घास हटाई जाती है या वैसे ही छोड़ दी जाती है। घास होने के बाद भी मैच अगर चौथे और पांचवें दिन जाता है तो स्पिन को मदद मिलने की पूरी संभावना है। इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-4 गेंदों में तीन स्पिनर हैं।