चेन्नई: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सोमवार को चेन्नई में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पहली पारी 329 रन पर ऑलआउट हुई थी। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 134 रन पर सिमट गई थी। मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 195 रन की विशाल बढ़त मिली। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में लंच तक 48 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली 38* और रविचंद्रन अश्विन 34* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। टीम इंडिया की कुल बढ़त 351 रन हो चुकी है।
टीम इंडिया की दूसरी पारी का हाल
भारतीय टीम ने तीसरे दिन अपनी पारी 54/1 के स्कोर से आगे बढ़ाई। टीम इंडिया को दिन के पहले ही ओवर में तगड़ा झटका लगा। चेतेश्वर पुजारा को पोप और फोक्स ने संयुक्त प्रयास से रनआउट कर दिया। इसके बाद रोहित शर्मा (26) को लीच ने फोक्स के हाथों स्टंपिंग करा दिया।
रोहित अपने कल के स्कोर में 1 जबकि पुजारा बिना इजाफा किए पवेलियन लौटे। इसके बाद लीच ने रिषभ पंत (8) को स्टंपिंग कराकर अपना तीसरा शिकार किया। मोइन अली ने अजिंक्य रहाणे (10) को पोप के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पांचवां झटका दिया।
इससे पहले टीम इंडिया की दूसरी पारी की शुरूआत बेहद खराब रही। शुभमन गिल (14) को जैक लीच ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 12 रन जोड़ लिए थे।
अश्विन के सामने इंग्लैंड का सरेंडर
इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 329 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 134 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया। अश्विन 200 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने।इसके अलावा घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन ने हरभजन सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। बहरहाल, अश्विन के अलावा इशांत शर्मा और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज के खाते में एक विकेट आया।
दोनों टीमें
टीम इंडिया – रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड – डॉम सिबले, रोरी बर्न्स, डान लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स, मोइन अली, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली स्टोन।