इंग्लैंड को पहली पारी में 46 रन की बढ़त मिली। भारतीय टीम की पहली पारी 307 रन पर खत्म हुई। विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि वे अपना पहला टेस्ट शतक चूक गए। उन्होंने 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 90 रन की पारी खेली।
इससे पहले सीरीज में 2-1 से पिछड़ने वाली मेहमान टीम ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट के शानदार शतक की बदौलत 353 रन बनाए। जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 219 रन बना लिए थे।