IND vs ENG Oval Test: 50 साल बाद ओवल में मिली जीत, जानिए 1971 में भी अंग्रेजों को कैसे चटाई थी धूल

0

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को 291 रनों की दरकार थी, लेकिन उसकी पूरी टीम 210 रन ही बना सकी। कुल मिलाकर भारत ने यह मैच 157 रनों से जीत लिया। इसे पहले भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 290 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत ने शानदार बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा के शतक की बदौलत 466 रन बनाए। रोहित को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया है। इस तरह भारत ने 50 साल बाद ओवल टेस्ट में जीत दर्ज की है। इससे पहले 1971 में अजित वाडेकर की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया था।

ओवर मैदान पर भारत का प्रदर्शन

ओवल मैदान पर कई यादगार मैच खेले गए हैं, लेकिन भारत के लिए यह भाग्यशाली नहीं रहा है। भारत ने आखिरी बार 50 साल पहले 1971 में भगवत चंद्रशेखर (18.1-3-38-6) की शानदार गेंदबाजी के कारण टेस्ट जीता था। नीचे देखिए स्कोर कार्ड। इस मैच से पहले कुल मिलाकर भारत ने यहां 13 मैच खेले थे, जिसमें से सिर्फ एक जीत मिली थी। सात टेस्ट ड्रा रहे हैं और पांच में हार का सामना करना पड़ा था।

IND vs ENG Oval Test 1971: मैच स्कोर

इंग्लैंड : पहली पारी- 355 रन, दूसरी पारी – 101

भारत : पहली पारी- 284 रन, दूसरी पारी – 164/6 रन (भारत 4 विकेट से जीता)

IND vs ENG Oval Test 2021: मैच स्कोर

भारत : पहली पारी- 191 रन, दूसरी पारी – 466 रन

इंग्लैंड : पहली पारी- 290 रन, दूसरी पारी – 210 (भारत 157 रन से जीता)

इंग्लैंड के सामने था असंभव लक्ष्य

सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रनों की दरकार थी। ओवल टेस्ट का इतिहास है कि यहां आखिरी दिन इतने रन कभी नहीं बने। यानी इंग्लैंड को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए इतिहास रचना था, जो कि वो नहीं कर सकीं। वहीं भारत को 10 विकेट की दरकार थी। इससे पहले साल 1902 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ टेस्ट मैच के आखिरी दिन 263 रन बनाकर मैच जीता था। हालांकि तब भी इंग्लैंड के 9 विकेट गिर गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here