IND W vs NZ W Pitch Report: महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत की टक्कर न्यूजीलैंड से, जानें दुबई स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

0

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारतीय टीम अपना अभियान शुरू करेगी। भारतीय महिला टीम का सामना न्यूजीलैंड से दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। मैच की शुरुआत भारती समय अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगी। 2023 में हुए टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। वहां उसे ऑस्ट्रेलिया से हार मिली। उससे पहले 2020 में भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गया था।

कैसी होगी दुबई के स्टेडियम की पिच?

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के साथ ही बल्लेबाजों का भी साथ देती हैं। अगर आसान भाषा में बोले तो यहां एक स्पोर्टिंग विकेट देखने को मिलता है। टी20 इंटरनेशनल मैच में यहां पहले खेलने वाली टीम का औसत स्कोर 141 तो दूसरी पारी का औसत स्कोर 125 रन है। महिला टी20 में कई पिच पर अभी तक किसी बड़ी टीम ने मुकाबला नहीं खेला है। भारत और न्यूजीलैंड से पहले इसी मैदान पर साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की भिड़ंत होगी।

दूसरी पारी में बैटिंग होती है आसान

दुबई के इस मैच पर रात में होने वाले मुकाबलों में रन चेज आसान होता है। ओस आने की वजह से दूसरी पारी में गेंदबाजी करना आसान नहीं होता। यही वजह है कि इस मैच में टॉस जीतने वाली कप्तान पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेगी। दोनों टीमों के पास अच्छी स्पिनर हैं और ओस में उन्हें टर्न मिलनी बंद हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here