India 1st Innings Highlights: रोहित शर्मा के बिना जसप्रीत बुमराह ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी तो विराट कोहली ने फिर दिया गहरा जख्म, टीम इंडिया 185 रन पर ढेर

0

सिडनी: भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट को लगा था कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा तो सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा होता अभी तक सिडनी में दिखा नहीं है। ओवरकास्ट कंडीशन में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने यह जानते हुए बल्लेबाजी चुनी कि यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। रिजल्ट यह रहा कि भारतीय टीम की पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 72.2 ओवरों में 185 के स्कोर पर ढेर हो गई। रोहित शर्मा के साथी विराट कोहली एक बार फिर फेल रहे और 69 गेंदों में बिना कोई बाउंड्री लगाए ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद पर आउट हो गए। यही बाकियों को भी हाल रहा।

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में स्टंप्स तक एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं। उसके लिए सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करने उतरे। जसप्रीत बुमराह ने ख्वाजा को 2 रनों के स्कोर पर आउट किया तो यहीं स्टंप्स का ऐलान कर दिया गया। दूसरे छोर पर सैम 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। दूसरे दिन का खेल शुरू होगा तो टीम इंडिया की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द टीम को ऑलआउट करे, जिससे यह मैच जीतने में मदद मिल सके। इस दौरान सैम बुमराह से उलझते भी नजर आए।

रोहित शर्मा को जबरिया आराम तो ओपनर फिर नहीं चले
इससे पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे नियमित कप्तान रोहित शर्मा के ‘खुद को आराम देने’ के फैसले के बावजूद भारत का शीर्ष क्रम एक बार फिर नाकाम रहा। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज किया लेकिन पहले ही घंटे में आउट हो गए। ओपनर केएल राहुल सिर्फ 4 रन पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर सैम कोंस्टास के हाथों लपके गए तो यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार हुए। शुभमन गिल ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन 20 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे।

मैदान पर उतरते ही विराट कोहली की हूटिंग

राहुल अच्छी गेंदों को छोड़कर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन मिचेल स्टार्क की एक गेंद ने उन्हें ललचा दिया और स्क्वेयर लेग पर उन्होंने सैम कोंस्टास को कैच थमाया। जायसवाल (10) ने आन ड्राइव के साथ शुरुआत की। उन्होंने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्लिप में ब्यू वेबस्टर को कैच दे दिया जो अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं। इस तरह से टीम इंडिया का स्कोर 57 रन पर 3 विकेट हो गया। कोहली के आने पर दर्शकों ने एक बार फिर हूटिंग की। वह बोलैंड की गेंद पर आउट होने से बाल बाल बचे। उन्होंने मिडऑफ की तरफ शॉट खेला और स्टीव स्मिथ को पूरा यकीन था कि गेंद के घास को छूने से पहले उन्होंने कैच लपक लिया था लेकिन रिप्ले में पता चला कि गेंद जमीन को छू गई थी लिहाजा कोहली भाग्यशाली रहे।

विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट होने से बचे तो पारी में नहीं लगा सके कोई बाउंड्री
विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट होने से बच गए लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सके और लंच के बाद स्कॉट बोलैंड ने ही उन्हें ऑफ स्टम्प से बाहर गेंद डालकर स्लिप में लपकवाया। अगर पर्थ टेस्ट के शतक को छोड़ दिया जाए तो कोहली ने पिछली 20 टेस्ट पारियों में सिर्फ 17.57 की औसत से रन बनाए हैं। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली के लिए भी यह आखिरी टेस्ट सीरीज है। हालांकि, कोहली को अभी दूसरी पारी में बैटिंग करना है और देखना होगा कि वह कितना रन बना पाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here