इंदौर,Indore crime news। क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों और कारतूसों की खरीद-फरोख्त करने वाले दो शातिर अपराधियों को पकड़ा है। आरोपितों से दो पिस्टल और 80 कारतूस मिले हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपित किसी गैंग से जुड़े हैं और अपराधियों को डिलीवरी देने इंदौर आए थे। दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
क्राइम ब्रांच एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों का नाम मृत्युंजय उर्फ भोला बंगाली पुत्र कवि शेखर निवासी बंगाली कॉलोनी हरदा एवं नृपेंद्रसिंह पुत्र रविंद्र सिंह परमार निवासी जिगना (दतिया) है। दोनों को नौलखा बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय के समीप से पकड़ा गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने कुछ लोगों के नाम बताए हैं, जिनसे पिस्टल खरीदी थी। पुलिस को आशंका है कि आरोपित किसी वारदात की फिराक में थे। फिलहाल इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
कारतूस कहां से खरीदें, इसकी जानकारी जुटा रही पुलिस
एएसपी के मुताबिक पिस्टल, कट्टे और रिवॉल्वर को धार, खरगोन, बड़वानी जिले के सिकलीगरों द्वारा भी बनाई जाती हैं। पूरे प्रदेश के अपराधी सिकलीगरों से अवैध हथियार खरीद कर कमिशन पर सप्लाय करते हैं, लेकिन इतनी मात्रा में कारतूस कहां से खरीदें है, इसकी जांच जारी है। पुलिस को आशंका है कि आरोपित आर्म डीलरों से अवैध कारतूस खरीदते हैं। हालांकि आरोपितों ने कुछ लोगों के नाम बताए हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
साइकिल के वॉल ढेबरी से बनाते है कारतूस
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि सिकलीगर साइकिल के वॉल ढेबरी से भी कारतूस तैयार करते हैं। पुलिस इस बिंदू पर भी छानबीन कर रही है।