इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News। शहर में पहली बार जैन संत आचार्य महाश्रमण का आगमन होगा। आचार्यश्री अहिंसा और नशामुक्ति का संदेश देते हुए पचास हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके है। वे मई माह में इंदौर पधारेंगे। उनकी गरिमापूर्ण अगवानी के लिए तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। आचार्यश्री यहां करीब एक सप्ताह का सानिध्य प्रदान करेंगे। आचार्यश्री महाश्रमणजी अक्षय तृतीया प्रवास व्यवस्था समिति-2021 इंदौर के अध्यक्ष नीलेश कुमार रांका व मुख्य संयोजक हितेंद्र मेहता ने बताया कि आचार्यश्री महाश्रमण ने अहिंसा यात्रा प्रारंभ करने के पूर्व भी करीब 34 हजार किमी का पैदल सफर तय कर लिया था।वह अब तक अहिंसा यात्रा के दौरान 23 राज्यों एवं नेपाल, भूटान के सीमावर्ती क्षेत्रों की पदयात्रा कर लोगों को सदाचार की राह पर चलने के लिए प्रेरित करने, उन्हें ध्यान, योग आदि का प्रशिक्षण देने, उनकी दुर्वृत्तियों के परिष्कार का पथ प्रशस्त करने जैसे सार्थक प्रयासों कर रहे है। इस दौरान आचार्यश्री ने विभिन्न संगोष्ठियों और कार्यशालाओं के माध्यम से भी जनता को प्रशिक्षित किया। अब तक कुल 50 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। आचार्य महाश्रमण हैदराबाद में चातुर्मास के बाद संभवत: 13 से 19 मई तक इंदौर पधारेंगे और यहां से राजस्थान के लिए प्रस्थित होंगे।