Apple एक नया फीचर जारी करने की प्लानिंग बना रहा है, जो लॉक किए गए आईफोन को आईओएस 17 के साथ स्मार्ट होम-स्टाइल डिस्प्ले में बदल देगा. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन के मुताबिक, फोन का इंटरफेस कैलेंडर अपॉइंटमेंट्स, वेदर और नोटिफिकेशन्स को लॉक होने जैसी जानकारी डिस्प्ले करेगा. गुरमैन ने यह भी उल्लेख किया कि इंटरफेस गूगल और अमेजन के स्मार्ट होम डिवाइस की तरह ही काम करेगा.
क्या मिलेगा नए फीचर में
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि टेक दिग्गज आईओएस 17 के साथ आईफोन के वॉलेट ऐप में महत्वपूर्ण बदलाव लाने की योजना बना रही है और अपनी लोकेशन सेवाओं में सुधार करेगी. इस बीच, ऐप्पल ने अपने न्यूज ऐप में एक नए फीचर ‘स्पोर्ट्स टैब’ के साथ सभी यूजर्स के लिए आईओएस 16.5 सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है.
नया टैब स्कोर, मैच शेड्यूल और यूजर्स की पसंदीदा स्पोर्ट्स टीमों पर आर्टिकल्स के लिए हब के रूप में कार्य करता है.