IPL रिटेनर्स लिस्ट LIVE:राजस्थान ने स्मिथ को रिलीज किया, अब संजू करेंगे कप्तानी; पंजाब ने मैक्सवेल-मुजीब को निकाला

0

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के लिए सभी टीमों ने प्लेयर्स को बनाए रखने और नीलामी के लिए रिलीज करने की प्रॉसेस शुरू कर दी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया है।

इनमें एरॉन फिंच, मोईन अली और क्रिस मॉरिस जैसे टी-20 स्पेशलिस्ट शामिल हैं। इस प्रॉसेस में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का असर भी नजर आ रहा है, क्योंकि फिंच के अलावा स्टीव स्मिथ को भी उनकी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया है। उनकी जगह संजू सैमसन टीम की कप्तानी संभालेंगे।

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली CSK ने केदार जाधव, पीयूष चावला, हरभजन सिंह और मुरली विजय को रिलीज कर दिया है। इस बार IPL 8 ही टीमों के साथ होगा। इसके लिए नीलामी 11 फरवरी को हो सकती है। 2022 के सीजन में 2 टीमें बढ़ेंगी।

1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

रिटेन प्लेयर्स: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम ज़म्पा, शाहबाज अहमद, जोश फिलिप, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे।

रिलीज प्लेयर्स: मोईन अली, शिवम दुबे, गुरकीरत सिंह मान, एरॉन फिंच, क्रिस मॉरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, डेल स्टेन, इसुरु उदाना, उमेश यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here