IPL 2025: रिकी पोंटिंग की जगह कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स का अगला हेड कोच, सौरव गांगुली ने बता दिया नाम

0

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने हेड कोच रिकी पोंटिंग को हटा दिया है। पोंटिंग 2018 से टीम के कोच थे। 2008 से आईपीएल में खेल रही दिल्ली अब तक खिताब नहीं जीत पाई है। रिपोर्ट आ रही थी कि सौरव गांगुली टीम के नए हेड कोच बन सकते हैं। वह अभी DC के क्रिकेट निदेशक हैं। अब सौरव गांगुली से इस बारे में सवाल किया गया। उन्होंने पोंटिंग को हटाने की वजह के साथ ही अगले हेड कोच का नाम भी बता दिया।

सौरव गांगुली होंगे दिल्ली के हेड कोच

सौरव गांगुली ने बंगाली अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे अगले साल के IPL के लिए प्लानिंग करनी है। मैं DC को IPL खिताब जिताना चाहता हूं। अगले साल मेगा ऑक्शन है, इसलिए मैं अभी से तैयारी शुरू कर रहा हूं। जेफ्री बॉयकॉट सही थे, पोंटिंग पिछले 7 साल में DC को आगे नहीं ले जा पाए। मुझे फ्रेंचाइजी से बात करनी होगी और उन्हें भारतीय कोच पर विचार करने के लिए कहना होगा।”

जब गांगुली से पूछा गया कि पोंटिंग की जगह कौन ले सकता है, तो उन्होंने कहा, ‘मैं हेड कोच बनूंगा। देखते हैं मैं कैसा प्रदर्शन करता हूं। मुझे कुछ नए खिलाड़ियों को भी शामिल करना होगा।”

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन

DC के सहायक कोच प्रवीण आमरे टीम के साथ बने रहेंगे। DC के मालिक इस महीने के अंत या अगले महीने की शुरुआत में बैठक करेंगे। इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। खिलाड़ियों को रिटेन करना भी एक अहम मुद्दा होगा। अगर DC केवल चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, तो उन्हें जेक फ्रेजर-मैकगर्क या ट्रिस्टन स्टब्स में से किसी एक को छोड़ना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here