आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर से यूएई में होगी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपना प्रदर्शन सुधारने के इरादे से मैदान संभालेगी। केन विलियमसन यूएई में ऑरेंज आर्मी का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल-14 में अपने अभियान की शुरूआत 22 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।
बता दें कि आईपीएल 2021 के पहले चरण में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। टीम ने 7 मैच खेले और केवल एक मुकाबला जीता। वह 2 अंक के साथ आईपीएल 2021 की अंक तालिका में आठवें यानी आखिरी स्थान पर है। निलंबित पहले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद में काफी बदलाव देखने को मिला। डेविड वॉर्नर को बीच सीजन में से कप्तान पद से हटा दिया गया और फिर उन्हें प्लेइंग XI से भी ड्रॉप कर दिया गया।
अब एसआरएच की कोशिश दूसरे चरण में दमदार वापसी करने पर होगी। केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे करिश्मा करते हुए लगातार मैच जीतना रहेंगे। चलिए आपको बताते हैं कि यूएई में सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वाड कैसा है। कौन से नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई और किस-किस दिन टीम अपने मुकाबले खेलेगी।
पता हो कि सनराइजर्स हैदराबाद में एकमात्र बदलाव हुआ है। इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने अपना नाम वापस लिया और उनके विकल्प के रूप में वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड को शामिल किया गया है।
यूएई में सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा स्क्वाड
केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, बेसिल थंपी, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, मिचेल मार्श, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान, जगदीश सुचित, शेरफेन रदरफोर्ड।
सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा कार्यक्रम
- 22 सितंबर 2021 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दुबई, शाम 7:30 बजे
- 25 सितंबर 2021 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, शारजाह, शाम 7:30 बजे।
- 27 सितंबर 2021 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, दुबई, शाम 7:30 बजे।
- 30 सितंबर 2021 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, शारजाह, शाम 7:30 बजे।
- 3 अक्टूबर 2021 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, दुबई, शाम 7:30 बजे।
- 6 अक्टूबर 2021 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, अबुधाबी, शाम 7:30 बजे।
- 8 अक्टूबर 2021 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, अबुधाबी, दोपहर 3:30 बजे।