Jabalpur News: मंदिर से 10 मीटर में लगा ट्रांसफार्मर, लोगों को लगा करंट

0

राज्य चुनें ताजा खबरें बड़ी खबरें कोरोना वायरस मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ प्रदेश देश विदेश खेल मनोरंजन बिज़नेस टेक्नोलॉजी धर्म राशिफल विचार शिक्षा नईदुनिया विशेषहोम / मध्यप्रदेश / जबलपुरJabalpur News: मंदिर से 10 मीटर में लगा ट्रांसफार्मर, लोगों को लगा करंट: मंदिर से 10 मीटर में लगा ट्रांसफार्मर, लोगों को लगा करंटअधारताल से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर सुभाष नगर महाराजपुर में रहने वाले अधिकांश लोग इन दिनों मंदिर जाने से डर रहे हैं।जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अधारताल से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर सुभाष नगर महाराजपुर में रहने वाले अधिकांश लोग इन दिनों मंदिर जाने से डर रहे हैं। सुभाष नगर का मुख्य मंदिर शिव शक्ति दुर्गा उत्सव मंदिर में इन दिनों अधिकांश लोगों ने आना कम कर दिया है । इसकी वजह बिजली विभाग का वह ट्रांसफार्मर है, जो मंदिर से महज 10 मीटर के दायरे में ही लगा है।भारी भरकम तारों के जाल में उलझे इस ट्रांसफार्मर से आए दिन लोगों को करंट के झटके लग रहे हैं। आए दिन ट्रांसफार्मर के आसपास से गुजरने वाले लोगों को हल्के करंट के झटके लगने से डर का माहौल बना हुआ है। शिव दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर अब इस ट्रांसफार्मर को यहां से अलग करने की मांग उठाई है । उन्होंने बिजली विभाग और इससे जुड़े अधिकारियों को इस ट्रांसफार्मर को तत्काल मंदिर की सीमा से अलग कर कहीं दूर लगाने की मांग की है।सैकड़ों श्रद्धालुओं की जान खतरे में: समिति के अध्यक्ष सुभाष तिवारी ने बताया कि मंदिर की मुख्य प्रवेश द्वार से महज 10 मीटर की दूरी में यह ट्रांसफार्मर लगा है, जिसमें भारी भरकम तार उलझे पड़े हुए हैं । मंदिर में 24 घंटों के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं जिन्हें इस ट्रांसफार्मर के पास से होकर गुजरना पड़ता है । इस वजह से उन में करंट लगने का डर बन गया है। इस समस्या के बारे में संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। यदि समय रहते इस ट्रांसफार्मर को अलग नहीं किया गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है । जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को यहां से अलग नहीं किया गया तो समिति के सदस्य आंदोलन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here