Jabalpur News: 18000 विद्यार्थियों का आनलाइन प्रशिक्षण उच्च शिक्षा विभाग का नया कीर्तिमान

0

जबलपुर। उच्च शिक्षा मंत्री, मप्र शासन स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना, उच्च शिक्षा विभाग, मप्र शासन, भोपाल द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों के स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों हेतु अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम आनलाइन माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया। डॉ. मोहन यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार प्रदेश में 18000 विद्यार्थियों का आनलाइन प्रशिक्षण उच्च शिक्षा विभाग का नया कीर्तिमान है। विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को पहचान कर, लक्ष्य का निर्धारण करें। रोजगार प्राप्त करने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले उद्यमी बनें।

छह-छह हजार के तीन समूहों में बांट कर प्रशिक्षण दिया जाएगा : अनुपम राजन, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग, चंद्रशेखर वलिम्बे, आयुक्त उच्च शिक्षा, सोनाली पोंक्षे वायंगणकर, डायरेक्टर नरोन्हा अकादमी, भोपाल द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। डॉ. उमेश सिंह, निदेशक, स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना, उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मप्र से 18 हजार महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को इसमें शामिल किया जा रहा है। जिन्हें छह-छह हजार के तीन समूहों में बांट कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन सभी युवाओं को एक एप के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। गौरतलब है कि मप्र देशभर में पहला प्रदेश है जो आत्मनिर्भरता की ओर इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को शामिल करके आगे बढ़ रहा है।

25 दिनों में 50 घंटे का आयोजन : प्रो. अरुण शुक्ल, संभागीय समन्वयक, स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना, जबलपुर संभाग ने बताया कि यह मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। जबलपुर संभाग के सभी जिलों के शासकीय महाविद्यालयों से लगभग 3300 विद्यार्थी एवं 232 मेंटर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। विद्यार्थियों के लिए यह आयोजन 25 दिनों में 50 घंटे का है। जिसे हर दिन दो-दो घंटों के चरण में पूरा किया जाएगा। इन कार्यक्रम के शुरुआती तीन अनिवार्य प्रशिक्षण हैं। इसके बाद 10 वैकल्पिक क्षेत्रों के प्रशिक्षण हैं। जिन्हें विद्यार्थी अपनी पसंद से चुनेंगे। एक सफल उद्यमी बनने के लिए किन-किन बातों की आवश्यकता है यह सारी बातें इस कार्यक्रम में बताई जाएगी।

ये रहे शामिल : इस अवसर पर शासकीय अग्रणी महाकोशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आभा पाण्डेय, शा. होमसांइस कालेज की प्राचार्य डॉ. अखिलेश अयाची, प्राचार्य कुडंम एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजलक्ष्मी त्रिपाठी वर्चुअल क्लास के माध्यम कार्यक्रम में उपस्थित रहे। वर्चुअल प्रभारी डॉ. प्रतिभा कुमार, महाविद्यालय के मेंटर डॉ. मिर्जा अख्तर बेग, डॉ. सुमित पासी, डॉ. रुचि अर्जुनवार, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. श्रद्धा कनौजिया, नीलिमा एवं शैलेंद्र भवदिया के साथ कुंदन सिंह तकनीशियन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here