नई दिल्ली. भारत देश में कई सारी टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स के स्मार्टफोन्स में जान फूंकती आई हैं. उनमें से सबसे लेटेस्ट कंपनी है रिलायंस जियो. कुछ ही सालों में जियो आज देश का सर्वश्रेष्ठ और विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर बन चुका है. लोग जियो से इसलिए जुड़ते हैं क्योंकि जियो जानता है कि उन लोगों के लिए पैसे की अहमियत क्या है और उन्हें बिना ज्यादा खर्च किये कई सारे बेनेफिट्स भी देता है. आइए नजर डालते हैं जियो के कुछ ऐसे प्रीपेड प्लान्स पर, जिनको लेकर आपको पछताना नहीं पड़ेगा…
888 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
जियो का यह प्लान आपको 84 दिनों के लिए रोज 2GB डाटा देगा जिसकी सीमा समाप्त होने पर स्पीड कम करके 64Kbps कर दी जाएगी और इस प्लान में आपको 5GB डाटा अलग से भी मिलेगा. कुल मिलकर 888 रुपये देकर आप 84 दिनों के लिए 173GB इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे, रोज 100 एसएमएस भेज सकेंगे और किसी भी नेटवर्क पर मुफ़्त, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी कर सकेंगे. अब अगर आप सोच रहे हैं कि इस इंटरनेट को आप कहां-कहां इस्तेमाल करेंगे, तो उस सवाल का जवाब भी जियो के इसी प्लान में है. जियो आपको डिज्नी+हॉटस्टार और जियो सिनेमा और जियो क्लाउड जैसे सभी जियो एप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी देगा.
जियो के फ्रीडम प्लान्स
जियो ने हाल ही में 5 ‘फ्रीडम’ प्लान्स लॉन्च किये हैं जो आपको रोज के डेली डाटा लिमिट से आजाद कर देंगे. 127 रुपये से शुरू, ये प्लान 2,397 रुपये तक जाएंगे. इन सभी प्लान्स में आपको प्रतिदिन के 100 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉयसकॉलिंग और सभी जियो एप्स का सब्स्क्रिप्शन फ्री मिलेगा.
127 रुपये का प्लान आपको 15 दिनों के लिए 12GB डाटा देगा, 247 रुपये में आप 30 दिनों के लिए 25GB इंटरनेट का मजा उठा पाएंगे, 60 दिनों के लिए 50GB डाटा पाने के लिए आपको 447 रुपये देने होंगे, 597 रुपये के बदले जियो आपको 90 दिनों के लिए 75GB इंटरनेट देगा और अगर आप 2,397 रुपये की कीमत चुकाते हैं तो आपको एक पूरे साल के लिए 365GB डाटा मिलेगा.