भग्यापुर (खरगोन), Khargone News:। गांव सहित आसपास के क्षेत्र में किसानों का समर्थन मूल्य पर गेहूं का विक्रय के लिए पंजीयन नहीं होने से वे परेशान हो रहे हैं। गांव के किसान सादिक हाजी, बलवीर सिंह, प्रकाश चौहान, पंकज मालवीया, महेश राठौड़ आदि ने बताया कि हम सहकारी साख संस्था में गेहूं का पंजीयन कराने गए तो हमें नए नियम बताएं कि पहले खेतों के खसरे से जुड़ी जानकारी को आधार से लिंक करना पड़ेगा। उसके बाद पंजीयन होगा। किसानों ने फिर पटवारी देवराम मुजाल्दे से बात कि तो पटवारी ने बताया कि इस संबंध विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। आगामी दिनों में इसका हल निकाला जाएगा। किसानों ने बताया कि सरकार ने जब नए नियम बनाए तो पहले पटवारी और तहसीलदार को इस संबंध में जानकारी देकर किसानों के आधार कार्ड से लिंक करना था।
किसान पंजीयन की तारीख निकल जाएगी तो किसान गेहूं का पंजीयन करने से वंचित रह जाएगा। किसानों के पंजीयन के संबंध में जब सहकारी समिति के शाखा प्रबंधक केएल अड़तिया ने बताया कि अभी शुरुआती दौर है। गेहूं का पंजीयन करने के लिए और नए नियम आए हैं। इसके लिए हम आगे बात करेंगे। आगामी दिनों में इसका हल निकाला जाएगा।
खरगोन जिले में 71 केंद्रों पर होगी खरीदी
जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के भरतसिंह जमरे ने बताया कि गेहूं पंजीयन के नियमों में कुछ संशोधन हुआ है। इस संबंध में विभागीय स्तर पर अधिकारियों के अवगत करा दिया है। जल्द ही किसानों के पंजीयन संबंधित समस्या का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में इस वर्ष 71 केंद्रों पर गेहूं की खरीदी होगी। गत वर्ष जिले 70 केंद्र बनाए गए थे। जिले 39 हजार 995 किसानों ने गेहूं का पंजीयन कराया था। अब तक 400 किसानों ने गेहूं का पंजीयन कराया है। यह प्रक्रिया 20 फरवरी तक चलेगी।