Khel Indore News: भारत की पैरालिंपिक टीम को किया चीयर अप

0

टोक्यो में पैरा ओलिंपिक टीम में भाग लेने गए भारतीय खिलाड़ियों का इंदौर के लोगों ने उत्साहवर्धन किया और शुभकामनाएं दी। आनंद सर्विस सोसायटी, सिविल सोसायटी व रोटरी क्लब आफ इंदौर आदर्श के सदस्यों ने भारत की पैरालिंपिक टीम को आनलाइन ज़ूम मीटिंग में चीयर अप किया। भारतीय पैरालिंपिक टीम जापान में चल रहे पैरालिंपिक खेलो में भाग लेने गई है। भारतीय पैरालिंपिक समिति की अध्यक्ष पद्मश्री दीपा मलिक, सचिव गुरुशरण सिंह, प्रशासनिक अधिकारी डा. शिवाजी कुमार ने पैरालिंपिक में भाग लेने गए सभी 54 दिव्यांग खिलाड़ियों से परिचय कराया। दीपा मालिक ने बताया कि इस बार टीम की बहुत अच्छी तैयारी है । इस कार्यक्रम में भाविना हंसमुख भाई पटेल व सोनल पटेल (टेबल टेनिस), भाग्यश्री जाधव (गोला फेंक), जयदीप सिंह देशवाल (चक्का फेंक), रामपाल चाहर (ऊंची कूद), पलक कोहली (बैडमिंटन), प्राची यादव (केनोइंग) ने अपनी टीम और स्वयं की खेल से संबंधित तैयारियों के बारे में बताया और उन्होंने चीयर अप मीटिंग के लिए सभी को धन्यवाद दिया। मीटिंग में विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय रोटरी क्लब के अध्यक्ष शेखर मेहता ,हाकी के जाने माने खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद ने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

अशोक ध्यानचंद ने दिव्यांग खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इनके पास फोकस बहुत अच्छा होता है और ईश्वर द्वारा इनको प्रदत्त विशेष शक्ति से ये बहुत कुछ कर सकते है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में रोटरी क्लब आफ इंदौर आदर्श के अध्यक्ष हातिम अनंत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में कर्नल महेंद्र मिश्रा, दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग के अध्यक्ष गोपाल मोहन एवं क्षितेन्द्र वर्मा ने भी संबोधित किया। संचालन आनंद सर्विस सोसायटी के सचिव ज्ञानेंद्र पुरोहित और रोटरी क्लब की सचिव मोनिका पुरोहित ने किया। आभार शैलेन्द्र शर्मा ने माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here