Live Budget Session 2021: सर्वदलीय बैठक में किसान आंदोलन पर ये बोले PM मोदी

0

नई दिल्ली Budget Session 2021 । तीन कृषि कानूनों के विरोध को लेकर चल रहे किसान आंदोलन, चीन के साथ सीमा विवाद सहित कई मुद्दों पर विपक्षी दल बजट सत्र में सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार में विपक्षी दलों को भी मनाने का प्रयास शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सर्वदलीय बैठक की। बैठक में कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने किसान आंदोलन का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। ऑल पार्टी मीटिंग में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय, शिवसेना सांसद विनायक राउत और एसएडी के बलविंदर सिंह भांडेर ने किसान आंदोलन पर बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार लगातार किसानों के मुद्दों को चर्चा के जरिए सुलझाने का प्रयास कर रही है। कृपया इसे अपने समर्थकों को बताएं और समझाएं कि बातचीत के जरिए समाधान निकलना चाहिए। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि देश सर्वोपरि हैं और हम सभी को देश के बारे में सोचना होगा।इस बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया है। राजस्थान के नागौर से सांसद बेनीवाल ने किसान आंदोलन के समर्थन में बैठक में शामिल ना होने की बात कही है। गौरतलब है कि सितंबर में तीन कृषि कानून पारित किए गए थे, उसके बाद से ही किसान आंदोलन की पृष्ठभूमि तैयार हो गई थी। किसान आंदोलन की गरमाहट के बीच केंद्र सरकार ने सभी दलों को बैठक के लिए आमंत्रित किया है।गौरतलब है कि शुक्रवार को भी लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने विपक्षी दलों के नेताओं संग एक बैठक की और सदन की गरिमा का सम्मान करने का अनुरोध किया गया है और कार्यवाही के सुचारू संचालन के लिए उनका सहयोग भी मांगा गया है। शुक्रवार को बजट सत्र की शुरुआत हुई थी और कुल 18 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के बजट अभिभाषण का बहिष्कार किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here