Madhya Pradesh News: ऑनलाइन डाटा सुरक्षा को लेकर वेबिनार आयोजित करेगा ट्राइ, अन्‍य पहलुओं पर भी होगी चर्चा

0

भोपाल । भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राइ) क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल 29 जनवरी को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ‘डाटा प्रायवेसी सेफ्टी एंड सिक्युरिटी’ विषय पर वेबिनार का आयोजन करेगा। इसके जरिए मोबाइल उपभोक्ताओं को भी यह समझाया जाएगा कि वे कैसे अपने मोबाइल डाटा को सुरक्षित रखें।

ट्राइ की इस वेबिनार का उद्देश्य ऑनलाइन डाटा की सुरक्षा समेत अन्य पहलुओं पर चर्चा करना है। इसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी। यह वेबिनार सीखने, बातचीत और विचारों के आदान-प्रदान के लिए अच्छा अवसर साबित होगा। प्रत्येक प्रतिभागी के लिए कई नई बातें सीखने के लिए मिलेंगी।

ये होंगे शामिल

वेबिनार में टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर, विभिन्न संघों के प्रतिनिधि, उपभोक्ता वकालत समूह, संकाय सदस्य, अनुसंधान विद्वान, विभिन्न् इंजीनियरिंग व प्रबंधन संस्थाओं के प्राध्यापक, अनुसंधान प्रशिक्षु, विद्यार्थी एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी व उपभोक्ता शामिल होंगे।

चार घंटे तक चलेगा वेबिनार

उक्त वेबिनार सुबह 10 बजे से शुरू होगा और दोपहर दो बजे तक चलेगा। वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी आलोक श्रीवास्तव के संयोजन में उक्त वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें ऑनलाइन तरीके से जुड़ा जा सकेगा।

वर्तमान में काफी जरूरत

इस तरह के वेबिनार के आयोजन की वर्तमान में काफी जरूरत है, क्योंकि ऐसे मामले बढ़ गए हैं, जिसमें मोबाइल का डाटा सार्वजनिक हुआ हो। कई बार ऑनलाइन तरीके से ठगी भी होती है और मोबाइल का डाटा चुरा लिया जाता है। लगभग सभी तरह के मामले मोबाइल का डाटा सुरक्षित नहीं रखे जाने से होते हैं। यदि लोग एहतियात बरतें तो काफी हद तक ऑनलाइन ठगी के मामले भी कम हो सकते हैं। इसके लिए जरूरी है लोगों का जागरूक होना। इसलिए ही ट्राइ द्वारा उक्त वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here