हाल ही में मोटोरोला ने भारत में Motorola G24 Power स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब टेक कंपनी नए मोबाइल पेश करने वाली है। मोटो ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इस नए हैंडसेट का नाम Moto G04 है। यह अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री 15 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
Moto G04 बैटरी
Moto G04 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट में 5,000 mAh की बैटरी होगी। जिसके बाद 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।
Moto G04 कलर और कब से बिक्री होगी शुरू
मोटोरोला ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से घोषणा की कि मोटो जी04 भारत में 15 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन में ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज कलर आएंगे। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के माध्यम से होगी। ई-कॉमर्स कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर Moto G04 के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा करते हुए एक लैंडिंग पेज बनाया है।
Moto G04 एंड्रॉइंड और रैम
मोटो जी04 एंड्रॉइड 14 पर चलेगा। इसमें 90HZ रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच डिस्प्ले होगा। फोन दो स्टोरेज विकल्प 4GB+64GB और 8GB+128GB में आएगा। वर्चुअल रैम फीचर के साथ ऑनबोर्ड मेमोरी को 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके अलावा डॉल्बी एटमॉस स्पीकर होंगे। फोन की मोटाई 7.99 मिमी और वजन 178.89 ग्राम होगा।
Moto G04 की कीमत
मोटो जी04 पहले से ही चुनिंदा वैश्विक बाजारों में उपलब्ध है। स्मार्टफोन की कीमत यूरोप में EUR 119 (करीब 10638.75) से शुरू होती है।