MP: चार गुना प्रॉफिट के चक्कर में 4 करोड़ की चपत, एक लिंक से खेल, पैसा डबल करने वाली स्कीम में फंसा इंदौर का कारोबारी

0

मध्य प्रदेश में सायबर क्राइम लगातार पैर पसार रहा है। ताजा मामला इंदौर से सामने आया है। यहां के एक कारोबारी से कुछ लोगों ने करोड़ों रुपए ठग लिए। इन लोगों ने उसे शेयर ट्रेडिंग में निवेश पर कई गुना रिटर्न का वादा किया था। उन्होंने उससे एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया और फिर धोखाधड़ी की इस घटना को क्रमबद्ध तरीके से अंजाम दिया।

इंदौर के होटल कारोबारी से शेयर मार्केट में बड़ा मुनाफा कमाने के नाम पर 4.85 करोड़ रुपए की ठगी की गई है। इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है। क्राइम ब्रांच ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने एक ऐप के जरिए कारोबारी से शेयर मार्केट में पैसे लगवाए और फिर ऐप से पैसे निकाल लिए।

ऐसे हुआ ठगी का खुलासा

इस मामले पर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपियों ने एक ऐप के जरिए निवेशकों को शेयर बाजार में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। जब पैसे निकालने का समय आया तो वे गायब हो गए। पीड़ितों में से एक नितिन ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने करोड़ों रुपए गंवाने के बाद क्राइम ब्रांच से संपर्क किया था। आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़ित के भरोसे के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया था।

एमस्टॉक मैक्स एप का उपयोग करते थे ठग

उनके घोटाले में धोखाधड़ी को सुविधाजनक बनाने के लिए एमस्टॉक मैक्स नामक ऐप का इस्तेमाल किया गया था। दंडोतिया ने बताया कि साइबर टीम ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से जुड़े कुछ संदिग्ध सुरागों का भी पता लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here