खरगोनः गली में घूमने वाले आवारा कुत्तों से पूरा देश परेशान हो गया है। हालात ये हो गए है कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में सुनवाई करके इनपर नियंत्रण के निर्देश दिये हैं। इसके बाद भी एमपी के खरगोन से लेकर राजधानी भोपाल तक एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही है। इससे दहशत का माहौल है।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों में खतरनाक स्ट्रीट डॉग्स के हमले की कई घटनाएं सामने आ रही है। आवारा कुत्ते के आतंक का पहला मामला खरगोन से सामने आया। दो मासूम बच्चियों पर आवारा कुत्तों का झुंड टूट पड़ा। दूसरा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया। एक कुत्ते ने 7 लोगों को काटा।
खरगोनः मासूम बच्ची पर टूट पड़ा कुत्तों का झुंड
खरगोन के करही नगर में शुक्रवार को स्ट्रीट डॉग्स ने बच्ची पर हमला किया। करही नगर के रेस्ट हाउस रोड पर 10 वर्षीय बालिका पर 5-6 कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। बालिका किराना दुकान से सामान लेकर लौट रही थी, तभी एक कुत्ते ने उसके पैर में काट लिया। तभी अन्य कुत्ते भी उस पर टूट पड़े। गनीमत रही कि आस-पास के दुकानदारों ने दौड़कर बच्ची को बचा लिया।
पहले भी हो चुकी है वारदात
इसके पहले भी ऐसा ही एक मामला खरगोन के बीटीआई रोड पर सामने आया था। यहां भी कुत्तों ने एक बच्ची पर अचानक से हमला कर दिया था। उस दौरान बाइक सवार दो युवकों ने मदद कर बचाया था। खरगोन जिले में छोटे बच्चों पर हमला करने वाली घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। यह स्ट्रीट डॉग्स राहगीरों पर हमला कर रहे हैं। इन्हे पकड़ने के लिए लोग कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है।
भोपाल में आधे घंटे तक खौफनाक मंजर
राजधानी भोपाल में भी आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की रात शहर के गिन्नौरी इलाके में एक ही कुत्ते ने महज आधे घंटे में सात लोगों पर हमला कर दिया। यह घटनाएं लगभग रात 8 बजे से 8:30 बजे के बीच हुईं। अब इस इलाके में अचानक हुए इन हमलों से लोग डरे हुए हैं। पीड़ित अलग-अलग अस्पताल पहुंचे और रैबीज का इंजेक्शन लगवाया।
इन्हें काटा कुत्ते ने
गिन्नौरी स्कूल के पास रहने वाले 46 वर्षीय अयाज सिद्दीकी, सोहेल नसीम (46), कमला पार्क, रेतघाट इलाके में रहने वाली 14 वर्षीय सारा खान, बच्ची की मदद के लिए दो युवक सामने आए उन्हें भी कुत्ते ने काट लिया। गिन्नौरी निवासी तनजीम को रात करीब 8:30 बजे मजार के पास एक कुत्ते ने पैर में काट लिया। बरखेड़ी जहांगीराबाद निवासी 33 वर्षीय सलमान खान को कुत्ते ने पैर में काट लिया।
लोगों में बढ़ा डर
पिछले दिनों भोपाल में रैबीज से बच्चे की मौत की घटना ने पहले ही चिंता बढ़ा दी थी। अब बार-बार हो रहे हमलों से लोग दहशत में हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी आवारा कुत्तों को नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन हालात फिलहाल काबू में नहीं दिख रहे।