MP के CM शिवराज ने छतरपुर जिले की मुन्नी बाई से किया संवाद, सुनिये क्‍या बात हुई

0

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम आवास योजना की हितग्राही छतरपुर जिले की मुन्नी बाई से संवाद किया। सीएम ने मुन्नी बाई के जीवन को प्रेरक बताते हुए कहा कि उन्होंने जीवन में आई विपत्तियों का पूरी जीवटता से सामना कर लोगों के सामने मिसाल पेश की है।

यह हैं बातचीत के अंश

मुन्नीबाई आपको नमस्कार!

राम राम..

सीएम- मुन्नीबाई आप दिव्यांग कब से हैं?

मुन्नी बाई- सर 2003 में मेरा हाथ कट गया था। मैं बहुत गरीब थी, दवाई नहीं करा पाई तो हाथ गलने लगा था, तो डॉक्टर साहब ने मेरा हाथ काट दिया।

कुछ दिन बाद मेरे पति भी गुजर गए तो मेरे बच्चे छोटे-छोटे थे। मेरे 5 बच्चे थे। मेरा एक बच्चा 18 साल का था तो वह भी मजदूरी करके आता था, फिर खाते थे, खवाते थे।

कुछ दिन बाद मेरी पेंशन बंधी, मेरे बीपीएल का परमिट भी बनवाया। पेंशन के बाद मुझे राशन भी मिलने लगा तो मुझे थोड़ी राहत हुई।

कुछ दिन बाद मेरी बच्ची भी बड़ी हुई तो फिर सोचा शादी के प्रोग्राम मैं कैसे करूं? गरीब आदमी हूं, मेरा पति नहीं है, तो कहां से करूं।सब लोगों ने मेरी मदद की मैंने दो बच्चों की शादी करी।

तीसरी बच्ची की शादी 2020 में की हैं। तो अभी मुझे ₹51 हजार श्रम कार्ड से मिला है। इसके लिए मोदी जी का धन्यवाद करती हूं, आप लोगों का भी धन्यवाद करती हूं।

अब मुझे पेंशन भी बन गई है ₹600, और मेरा आयुष्मान कार्ड भी बना है ताकि मैं दवाई भी करा सकूं। मेरे यहां शौचालय भी बना है।

इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- “मुन्नी बाई का ताली बजाकर सभी लोग स्वागत करें, हिम्मत देखिए आप उनकी। पतिदेव का स्वर्गवास हो गया इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।” पति भी नहीं है और निशक्त भी है लेकिन बावजूद भी इसके राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों की योजनाओं का लाभ लेते हुए हिम्मत से आज जिला पंचायत छतरपुर के कार्यालय में बैठी हुई है।

छतरपुर कलेक्टर को मैं जवाबदारी देता हूं क‍ि मुन्नी बाई के हाथ का परीक्षण करवाओ।क्या इनको आर्टिफिशियल हाथ लग सकता है, धन की जरूरत होगी तो हम देंगे कोई चिंता की बात नहीं है। हम हर संभव प्रयास करेंगे कि मुन्नी भाई का हाथ लग जाए और उसमें जितनी भी राशि खर्चा होगी, हम खर्च करके हाथ लगवाने की पूरी कोशिश करेंगे। कलेक्टर को मैं इसकी पूरी जवाबदारी देता हूं। कहां परीक्षण करना है?कहां ले जाना है? कहां चेकअप करवाना है? उसका इंतजाम करें।

सीएम ने कहा कि मेरा ग्रामीण विकास कार्यालय से भी संपर्क रहेगा । मुन्नी बाई से और कुछ पूछने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने अपनी पूरी कहानी हिम्मत से बता दी है। मैं उनके हौसले को दाद देता हूं और केवल इतना ही कहता हूं, बहन! यह सरकार आपके साथ है या मुख्यमंत्री आपके साथ हैं, पीएम आपके साथ हैं। हिम्मत से आगे बढ़ते जाओ आपने बता दिया की योजनाओं का लाभ उठाते हुए कैसे आगे बढ़ा जा सकता है।

मुन्नी बाई- मैंने सपने में कभी सोचा भी नहीं था की कभी इतना लाभ मिलेगा।मुझे ₹1 लाख 20 हजार मिले हैं और 17 हजार मेरी मजदूरी के मिली हैं।

सीएम – बहुत बधाई हो आपको और और मैं फिर आपको स्वस्थ करना चाहता हूं। आप बिल्कुल चिंता ना करें, यह भाई आपके साथ खड़ा है, भारतीय जनता पार्टी आपके साथ खड़ी है, सरकार आपके साथ खड़ी है, कोई चिंता की बात नहीं हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here