Multibagger Stock: एक लाख के 20 लाख रुपये बनाने वाला शेयर, 6 महीने में आई तूफान तेजी, कई बार लगा अपर सर्किट

0

नई दिल्ली: स्टॉक मार्केट में पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कई कंपनियों के शेयर में तेजी आई है तो कई में गिरावट देखी गई है। वहीं कई ऐसे शेयर हैं जो निवेशकों को लगातार अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। इन शेयरों में कई बार अपर सर्किट भी लग रहा है। ऐसा ही एक शेयर फोर्स मोटर्स लिमिटेड (Force Motors Ltd) का है। यह शेयर पिछले कई महीने से निवेशकों को मालामाल कर रहा है।

गुरुवार को यह शेयर 1.90% की गिरावट के साथ 19673.65 रुपये पर बंद हुआ था। हालांकि इस हफ्ते के बाकी दिनों में इसमें तेजी रही है। इसका 52 हफ्ते का हाई 20,563 रुपये है। वहीं इस दौरान यह शेयर न्यूनतम 6,128.55 रुपये तक पहुंचा है। पिछले 6 महीने में इसमें जबरदस्त तेजी आई है। वहीं लॉन्ग टर्म में इसका रिटर्न बहुत शानदार रहा है। फोर्स मोटर्स भारत की मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। इसका मार्केट कैप 25,640.47 करोड़ रुपये है।

6 महीने में 3 गुना रिटर्न

यह शेयर निवेशकों को 3 महीने में दोगुना रिटर्न और 6 महीने में 3 गुना रिटर्न दे चुका है। अगर आपने 3 महीने पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो वह रकम बढ़कर आज दोगुना हो चुकी होती। वहीं अगर 6 महीने पहले एक लाख रुपये निवेश करते तो वे एक लाख रुपये आज 3 लाख रुपये बन चुके होते।

एक साल में आई गिरावट

बात अगर एक साल के रिटर्न की करें तो यह 6 महीने के मुकाबले कुछ कम रहा है। 6 महीने में जहां इसका रिटर्न 200 फीसदी रहा तो वहीं एक साल में यह करीब 135 फीसदी रहा है। एक साल में रिटर्न में कमी का कारण है कि शुरुआत में इस शेयर में कुछ गिरावट आई थी। इस साल फरवरी से इसमें तेजी शुरू हुई है।

ऐसे बनाए एक लाख के 20 लाख

इसने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को शानदार फायदा दिया है। 5 साल में यह शेयर एक लाख रुपये को 20 लाख रुपये से ज्यादा में बदल चुका है। 5 साल पहले इसकी कीमत करीब 951 रुपये थी। अब यह शेयर 19673.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में यह निवेशकों को इन 5 सालों में 1900 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है।

अगर आपने 5 साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज उनकी वैल्यू 20 लाख रुपये से ज्यादा होती। यानी आपको एक लाख रुपये के निवेश पर 5 साल में 19 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा हो चुका होता।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here