National Film Awards 2024 जीतने वाले ऋषभ शेट्टी से मनोज बाजपेयी तक को कितने रुपये मिलेंगे, जानिए प्राइज मनी

0

शु्क्रवार को 70वें नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड्स के विनर्स के नाम का ऐलान हुआ। इसमें 2022 में प्रमाणित सबसे बेहतरीन भारतीय फिल्‍मों को अवॉर्ड दिया गया। ऋषभ शेट्टी को ‘कांतारा’ के लिए बेस्‍ट एक्‍टर चुना गया, जबकि आनंद एकर्षी की मलयालम फिल्म ‘अट्टम’ को बेस्‍ट फीचर फिल्‍म का अवॉर्ड मिला। नित्या मेनन और मानसी पारेख को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का सम्‍मान मिला, वहीं मनोज बाजपेयी को ‘गुलमोहर’ के लिए बेस्‍ट एक्‍टर (स्‍पेशल मेंशन) अवॉर्ड मिला। उम्‍मीद है अभी तक आपने विजेताओं के नाम की पूरी लिस्‍ट देख ली होगी। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार जीतने पर विजेताओं को भारत सरकार से ईनाम के तौर पर कितनी रकम मिलती है? अगर नहीं, तो आइए हम आपको बताते हैं-

भारत सरकार की ओर से सिनेमा की दुनिया में सबसे बड़ा सम्‍मान ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ है। इसके विजेता को 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलती है। इसके बाद तमाम पुरस्‍कार को अलग-अलग तीन श्रेण‍ियों में बांटा गया है। इनमें स्वर्ण कमल या गोल्डन लोटस है, जिसमें विनर को 3 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है, जबकि रजत कमल यानी सिल्‍वर लोटस पाने वाले विजेताओं को 2 लाख रुपये मिलते हैं।

स्‍वर्ण कमल की श्रेणी में आते हैं ये अवॉर्ड्स

राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार में ‘स्वर्ण कमल’ की कैटेगरी में बेस्‍ट फिल्‍म, बेस्‍ट डेब्‍यू फिल्‍म, बेस्‍ट एंटरटेनिंग फिल्‍म, बेस्‍ट डायरेकटर, और बेस्‍ट चिल्‍ड्रेन फिल्‍म आते हैं। 70वें फिल्‍म पुरस्‍कार में मलयालम फिल्‍म ‘अट्टम’ को बेस्‍ट फिल्‍म मिला है। यानी इसके निर्माता जॉय मूवी प्रोडक्शंस और डायरेक्‍टर आनंद एकर्षी हैं। इसके अलावा हरियाणवी फिल्‍म ‘फौजा’ के डायरेक्‍टर प्रमोद कुमार को भी स्‍वर्ण कमल दिया जाएगा। उन्‍हें बेस्‍ट डेब्‍यू फिल्‍म का अवॉर्ड मिला है।

इन्‍हें मिलेगी 3-3 लाख रुपये की प्राइज मनी

इसी तरह ‘कांतारा’ को बेस्‍ट पॉपुलर एंटरटेनिंग फिल्‍म का अवॉर्ड मिला है। लिहाजा, इसके निर्माता होम्बेल फिल्म्स एलएलपी और निर्देशक ऋषभ शेट्टी भी स्‍वर्ण कमल के हकदार हैं। इन्‍हें भी 3-3 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा।

हिंदी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र- पार्ट 1: शिवा’ को एवीजीसी (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक) में बेस्‍ट फिल्‍म चुना गया है। इसके निर्माता धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस, स्टारलाइट पिक्चर्स हैं। जबकि फिल्‍म के डायरेक्‍टर अयान मुखर्जी हैं। बेस्‍ट डायरेक्‍टर का नेशनल अवॉर्ड ‘उंचाई’ के लिए सूरज बड़जात्‍या को मिला है। इन्‍हें भी स्वर्ण कमल मिलेगा।

रजत कमल की श्रेणी में आते हैं ये अवॉर्ड्स

रजत कमल यानी सिल्‍वर लोटस की कैटेगरी में बेस्‍ट फीचर फिल्‍म ऑन सोशल, नेशनल और एनवायरनमेंट, एक्‍टर्स अवॉर्ड, बेस्‍ट स्‍क्रीनप्‍ले, बेस्‍ट म्‍यूजिक, बेस्‍ट सिंगर वाले पुरस्‍कार आते हैं। इस लिहाज से इस साल ऋषभ शेट्टी (बेस्‍ट एक्‍टर), नित्‍या मेनन और मानसी पारेख (बेस्‍ट एक्‍ट्रेस), पवन राज मल्होत्रा और नीना गुप्ता (बेस्‍ट एक्‍टर/एक्‍ट्रेस की सपोर्टिंग रोल), अरिजीत सिंह (बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर) को सिल्‍वर लोटस यानी 2-2 लाख रुपये की पुरस्‍कार राश‍ि मिलेगी। इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं की सभी बेस्‍ट फिल्‍मों को भी रजत कमल पुरस्कार मिला है।

मनोज बाजपेयी, संजय सलील चौधरी को सिर्फ सर्टिफिकेट

दूसरी ओर, मनोज बाजपेयी को ‘गुलमोहर’ के लिए और म्‍यूजिक डायरेक्‍टर संजय सलिल चौधरी को मलयालम फिल्‍म ‘कधीकन’ के लिए स्‍पेशल मेंशन अवॉर्ड मिला है। इन्‍हें सिर्फ सर्टिफिकेट मिलेगा, इसके लिए कोई ईनामी राश‍ि नहीं जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here