भारत के पूर्व विदेश मंत्री और अपने जमाने के कद्दावर शख्सियत रहे के नटवर सिंह का देर रात निधन हो गया। वह कई दिनों से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे। इसके चलते उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। नटवर सिंह के निधन पर पीएम मोदी और एस जयशंकर ने भी शोक व्यक्त किया। मोदी ने नटवर सिंह के कूटनीति और विदेश नीति की प्रशंसा की तो वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 2005 के भारत-अमेरिका परमाणु समझौते में उनके योगदान को याद किया।
पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीर
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स हैंडल से नटवर सिंह के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि नटवर सिंह जी के निधन से दुखी हूं। उन्होंने कूटनीति और विदेश नीति की दुनिया में समृद्ध योगदान दिया। वे अपनी बुद्धि के साथ-साथ विपुल लेखन के लिए भी जाने जाते थे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।
जयशंकर ने ऐसे किया याद
एस जयशंकर ने नटवर सिंह को याद करते हुए लिखा कि प्रतिष्ठित राजनयिक और पूर्व विदेश मंत्री के नटवर सिंह के निधन से गहरा दुख हुआ। उनके कई योगदानों में जुलाई 2005 के भारत-अमेरिका परमाणु समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका शामिल है। विशेष रूप से चीन पर उनके लेखन ने हमारी कूटनीति में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान की। उनके परिवार के प्रति संवेदना। ओम शांति।










































