NIA का वांटेड आतंकी सरफराज इंदौर से अरेस्ट:तालिबान ने किया था मेल- पाकिस्तान-हांगकांग से ट्रेनिंग लेकर मुंबई पहुंचा, बड़े हमले करेगा

0

2018 में पीएफआई की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल वांटेड सरफराज मेमन को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरफराज की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। सरफराज को लेकर NIA ने एक दिन पहले मुंबई में होने की शंका पर अलर्ट जारी किया था।

सरफराज मेमन इंदौर के चंदन नगर का रहने वाला है। वह लंबे समय से खजराना इलाके की मस्जिद के पास रह रहा था। उसने यहां मेडिकल स्टोर खोल लिया था। वह कई भाषाओं का जानकार है। गृहमंत्री मिश्रा ने बताया कि सोमवार को मुंबई NIA की तरफ से इंदौर पुलिस को एक इनपुट मिला था, जिसमें सरफराज के मुंबई में संदिग्ध परिस्थितयों में घूमने की बात सामने आई थी।

ईमेल से पता चला था इंदौर कनेक्शन

तालिबान ने 3 फरवरी को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को मेल किया था। ईमेल की जांच में इंदौर कनेक्शन मिलने के बाद एनआईए सोमवार को यहां सक्रिय हो गई थी। इस मेल में आतंकी सिराजुद्दीन हक्कानी के आदेश से मुंबई में सरफराज मेमन (40) के सक्रिय रहने और बड़ी घटना को अंजाम देने की चेतावनी दी गई थी। एनआईए और मुंबई पुलिस की जांच में सरफराज का आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला था, जो आठ साल पहले इंदौर में बनाया गया था।

घर पहुंचकर माता-पिता से की पूछताछ

दस्तावेज के मुताबिक उसका पता चंदन नगर की ग्रीन पार्क कॉलोनी में रसूल उल्ला मस्जिद के पास फातिमा अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 302 है। बताया गया है कि सरफराज वर्ष 2018 में इंदौर आया था। उसकी खजराना में मेडिकल दुकान थी। इसके बाद इंदौर पुलिस को अलर्ट भेजा गया। यहां भी गहन जांच की गई। सोमवार को इंटेलिजेंस टीम ने ग्रीन पार्क कॉलोनी में घर तलाश लिया और उसके माता-पिता से पूछताछ की। इसके अलावा दो और लोगों से पूछताछ की गई। बताते हैं कि वे कई सालों से सरफराज के साथ यहीं रह रहे हैं। सरफराज का सर्वाधिक मूवमेंट ग्रीन पार्क और खजराना में रहा है।

कई भाषा का जानकार, बहुत से देशों में ली ट्रेनिंग

सरफराज मेमन पाकिस्तान, चीन और हांगकांग में ट्रेनिंग ले चुका है। इसका पासपोर्ट भी हांगकांग से जारी हुआ है। वह स्पेनिश, चीनी और इंग्लिश भाषा का जानकार है। 12 साल हांगकांग रहा और कई बार चीन गया। इसका एक भाई कुवैत में और दूसरा भोपाल में रहता है। एक बेटा है। सरफराज तालिबान में स्पेशल ट्रेनिंग करने के बाद भारत में मूवमेंट कर रहा था।

फोन कर थाने आने का कहा

देर रात टीम खजराना में सरफराज के कथित मेडिकल स्टोर पर पहुंची तो वह नहीं मिला। फोन पर चर्चा में उसने खुद थाने आने की बात कही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here